बिलासपुर: तखतपुर इलाके में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. लगातार इलाके में चोरी की घटनाएं हो रही थी. दुकान और सूने मकानों को चोर निशाना बना रहे थे. उच्च अधिकारियों ने इसे लेकर निर्देश भी दिए थे. इसके बाद साइबर की टीम को काम पर लगाया गया था. साथ ही तखतपुर पुलिस की एक टीम बनाई थी.
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर सरकंडा निवासी एक आदतन अपराधी तखतपुर शराब भठ्ठी और किराना दुकान में चोरी किया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश कर रही थी. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी धीरेन्द्र वैष्णव ने शराब भठ्ठी और संकेत किराना दुकान में अपने साथियों के साथ चोरी की थी. महंगी शराब का सेवन करने के साथ ही उसने अपने दोस्तों को शराब बांटी थी. औने-पौने दाम में शराब की बिक्री करने की सूचना भी मिली थी.
पढ़ें: छेरीखेड़ी ओवरब्रिज के नीचे मिली अज्ञात महिला की लाश
बिलासपुर के सरकंडा स्थित अटल आवास के निवासी धीरेन्द्र वैष्णव को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद उसने अंग्रेजी शराब दुकान तखतपुर में महंगी शराब और संकेत किराना दुकान तखतपुर में अपने साथी हरि साहू, रवि गंधर्व के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है. आरोपी आदतन चोर है. पहले भी कई मामलों में उसे पकड़ा गया था.
अन्य आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी हरि साहू, आरोपी रवि गंधर्व, आरोपी रामखिलावन धुरी, आरोपी अमित ठाकुर, आरोपी आलोक पाण्डेय आरोपी सुधराम, आरोपी रवि श्रीवास को पुलिस ने चोरी के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है.