ETV Bharat / state

ड्राइवर की लापरवाही ने ली बच्ची की जान, तेज रफ्तार के कारण परिवार पर टूटा कहर - मस्तूरी थाना

Driver Negligence Takes Girl Life In Masturi मस्तूरी में लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का खामियाजा बच्ची को भुगतना पड़ा.बच्ची ट्रैक्टर में चढ़कर आंगनबाड़ी जा रही थी.लेकिन ड्राइवर जिस गति से ट्रैक्टर चला रहा था.उससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और बच्ची नीचे गिर गई.इस हादसे में बच्ची की अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई.Masturi Crime News

Driver negligence takes girl life in masturi
ड्राइवर की लापरवाही ने ली बच्ची की जान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2023, 6:50 PM IST

बिलासपुर : मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है.जिसमें आंगनबाड़ी जाते वक्त ट्रैक्टर में सवार बच्ची की गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची ट्रैक्टर के किनारे पर बैठी थी.इसी दौरान ब्रेकर आने पर ट्रैक्टर उछला जिससे बच्ची खुद पर नियंत्रण नहीं रख सकी और ट्रैक्टर से गिर गई.ट्रैक्टर से गिरने के कारण बच्ची के सिर पर गंभीर चोट आई.जिससे उसकी मौत हो गई.

कैसे ट्रैक्टर में चढ़ी बच्ची ? :मस्तूरी थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पाराघाट में रहने वाले रामनारायण यादव की बच्ची अंजली यादव घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. इसी बीच रास्ते में धरमपाल बघेल ट्रेक्टर लेकर जा रहा था. जिसमें चढ़कर बच्ची ने आंंगनबाड़ी जाने की बात कही. जिसके बाद ड्राइवर ने बच्ची को इंजन के बाजू सीट पर बैठने कहा. बच्ची ड्राइवर के बाजू में बैठक गई.लेकिन जब रास्ते में ट्रैक्टर अनबैलेंस हुआ तो बच्ची छिटककर नीचे गिर गई.

''जिस समय बच्ची गिरी उस समय ट्रैक्टर की रफ्तार ज्यादा थी.जिसके कारण बच्ची को गंभीर चोट आई.इसकी सूचना तुरंत 112 को मिली.लेकिन जब टीम बच्ची को लेकर अस्पताल जा रही थी तो रास्ते में उसकी मौत हो गई.'' रविंद्र अनंत, थाना प्रभारी मस्तूरी

ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज :इस घटना के बाद ड्राइवर धरमपाल बघेल पिता रामाधीन बघेल के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल शव को हॉस्पिटल मस्तूरी पहुंचा दिया गया है.मर्ग कायम कर मस्तूरी पुलिस मामले को जांच में जुटी है.

भिलाई में आईटीआई छात्र ने हॉस्टल में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी मम्मी पापा मुझे माफ करना
भिलाई में मोबाइल टावर पर चढ़ा आदमी, पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी की मांग

बिलासपुर : मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है.जिसमें आंगनबाड़ी जाते वक्त ट्रैक्टर में सवार बच्ची की गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची ट्रैक्टर के किनारे पर बैठी थी.इसी दौरान ब्रेकर आने पर ट्रैक्टर उछला जिससे बच्ची खुद पर नियंत्रण नहीं रख सकी और ट्रैक्टर से गिर गई.ट्रैक्टर से गिरने के कारण बच्ची के सिर पर गंभीर चोट आई.जिससे उसकी मौत हो गई.

कैसे ट्रैक्टर में चढ़ी बच्ची ? :मस्तूरी थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पाराघाट में रहने वाले रामनारायण यादव की बच्ची अंजली यादव घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. इसी बीच रास्ते में धरमपाल बघेल ट्रेक्टर लेकर जा रहा था. जिसमें चढ़कर बच्ची ने आंंगनबाड़ी जाने की बात कही. जिसके बाद ड्राइवर ने बच्ची को इंजन के बाजू सीट पर बैठने कहा. बच्ची ड्राइवर के बाजू में बैठक गई.लेकिन जब रास्ते में ट्रैक्टर अनबैलेंस हुआ तो बच्ची छिटककर नीचे गिर गई.

''जिस समय बच्ची गिरी उस समय ट्रैक्टर की रफ्तार ज्यादा थी.जिसके कारण बच्ची को गंभीर चोट आई.इसकी सूचना तुरंत 112 को मिली.लेकिन जब टीम बच्ची को लेकर अस्पताल जा रही थी तो रास्ते में उसकी मौत हो गई.'' रविंद्र अनंत, थाना प्रभारी मस्तूरी

ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज :इस घटना के बाद ड्राइवर धरमपाल बघेल पिता रामाधीन बघेल के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल शव को हॉस्पिटल मस्तूरी पहुंचा दिया गया है.मर्ग कायम कर मस्तूरी पुलिस मामले को जांच में जुटी है.

भिलाई में आईटीआई छात्र ने हॉस्टल में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- सॉरी मम्मी पापा मुझे माफ करना
भिलाई में मोबाइल टावर पर चढ़ा आदमी, पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी की मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.