बिलासपुर : मस्तूरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है.जिसमें आंगनबाड़ी जाते वक्त ट्रैक्टर में सवार बच्ची की गिरकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्ची ट्रैक्टर के किनारे पर बैठी थी.इसी दौरान ब्रेकर आने पर ट्रैक्टर उछला जिससे बच्ची खुद पर नियंत्रण नहीं रख सकी और ट्रैक्टर से गिर गई.ट्रैक्टर से गिरने के कारण बच्ची के सिर पर गंभीर चोट आई.जिससे उसकी मौत हो गई.
कैसे ट्रैक्टर में चढ़ी बच्ची ? :मस्तूरी थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत ने बताया कि शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पाराघाट में रहने वाले रामनारायण यादव की बच्ची अंजली यादव घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. इसी बीच रास्ते में धरमपाल बघेल ट्रेक्टर लेकर जा रहा था. जिसमें चढ़कर बच्ची ने आंंगनबाड़ी जाने की बात कही. जिसके बाद ड्राइवर ने बच्ची को इंजन के बाजू सीट पर बैठने कहा. बच्ची ड्राइवर के बाजू में बैठक गई.लेकिन जब रास्ते में ट्रैक्टर अनबैलेंस हुआ तो बच्ची छिटककर नीचे गिर गई.
''जिस समय बच्ची गिरी उस समय ट्रैक्टर की रफ्तार ज्यादा थी.जिसके कारण बच्ची को गंभीर चोट आई.इसकी सूचना तुरंत 112 को मिली.लेकिन जब टीम बच्ची को लेकर अस्पताल जा रही थी तो रास्ते में उसकी मौत हो गई.'' रविंद्र अनंत, थाना प्रभारी मस्तूरी
ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज :इस घटना के बाद ड्राइवर धरमपाल बघेल पिता रामाधीन बघेल के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. फिलहाल शव को हॉस्पिटल मस्तूरी पहुंचा दिया गया है.मर्ग कायम कर मस्तूरी पुलिस मामले को जांच में जुटी है.