ETV Bharat / state

बिलासपुर: जंगल से भटक कर गांव की ओर आए चीतल पर कुत्ते का हमला, हुई मौत - बिलासपुर में चीतल की मौत

फदहाखार जंगल से कोरमी गांव में भटक कर आने वाले चीतल को कुत्ते ने दौड़ा-दौड़ा कर घायल कर दिया, जिससे चीतल की मौत हो गई.

dog killed a chital deer in bilaspur
कुत्ते के काटने से हुई चीतल की मौत
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 2:41 PM IST

बिलासपुर: शहर से लगे हुए वन परिक्षेत्र फदहाखार जंगल से एक चीतल भटक कर कोरमी गांव के एक किसान की बाड़ी में आ गया. वहां एक कुत्ते ने चीतल को दौड़ा-दौड़ा कर घायल कर दिया, जिसके कुछ देर बाद चीतल की मौत हो गई.

कुत्ते के काटने से हुई चीतल की मौत

बिलासपुर के सिरगिट्टी के पास फदहाखार जंगल का है जहां से कई बार चीतल हरदी जंगल बीट पर मूवमेंट करते रहते हैं. इसी दौरान एक चीतल भटक कर कोरमी के किसान कौशल प्रसाद धूरी की बाड़ी में आ गया. कुत्ते और चीतल की दौड़ा-भागी पर पास में रहने वाले एक युवक की नजर पड़ गई. इसके बाद उसने कुत्ते को खदेड़ भगाया, लेकिन तब तक चीतल की मौत हो चुकी थी. युवक ने इसकी सूचना डायल 112 को दी.

घटना की जानकारी मिलने के बावजूद वन विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा. मौके पर 112 की टीम और ETV भारत की टीम ने जब संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन भी रिसीव नहीं किया. बाद में एक फॉरेस्ट गार्ड भेज कर अपना पल्ला झाड़ लिया.

बिलासपुर: शहर से लगे हुए वन परिक्षेत्र फदहाखार जंगल से एक चीतल भटक कर कोरमी गांव के एक किसान की बाड़ी में आ गया. वहां एक कुत्ते ने चीतल को दौड़ा-दौड़ा कर घायल कर दिया, जिसके कुछ देर बाद चीतल की मौत हो गई.

कुत्ते के काटने से हुई चीतल की मौत

बिलासपुर के सिरगिट्टी के पास फदहाखार जंगल का है जहां से कई बार चीतल हरदी जंगल बीट पर मूवमेंट करते रहते हैं. इसी दौरान एक चीतल भटक कर कोरमी के किसान कौशल प्रसाद धूरी की बाड़ी में आ गया. कुत्ते और चीतल की दौड़ा-भागी पर पास में रहने वाले एक युवक की नजर पड़ गई. इसके बाद उसने कुत्ते को खदेड़ भगाया, लेकिन तब तक चीतल की मौत हो चुकी थी. युवक ने इसकी सूचना डायल 112 को दी.

घटना की जानकारी मिलने के बावजूद वन विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा. मौके पर 112 की टीम और ETV भारत की टीम ने जब संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन भी रिसीव नहीं किया. बाद में एक फॉरेस्ट गार्ड भेज कर अपना पल्ला झाड़ लिया.

Last Updated : Feb 17, 2020, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.