बिलासपुर: शहर से लगे हुए वन परिक्षेत्र फदहाखार जंगल से एक चीतल भटक कर कोरमी गांव के एक किसान की बाड़ी में आ गया. वहां एक कुत्ते ने चीतल को दौड़ा-दौड़ा कर घायल कर दिया, जिसके कुछ देर बाद चीतल की मौत हो गई.
बिलासपुर के सिरगिट्टी के पास फदहाखार जंगल का है जहां से कई बार चीतल हरदी जंगल बीट पर मूवमेंट करते रहते हैं. इसी दौरान एक चीतल भटक कर कोरमी के किसान कौशल प्रसाद धूरी की बाड़ी में आ गया. कुत्ते और चीतल की दौड़ा-भागी पर पास में रहने वाले एक युवक की नजर पड़ गई. इसके बाद उसने कुत्ते को खदेड़ भगाया, लेकिन तब तक चीतल की मौत हो चुकी थी. युवक ने इसकी सूचना डायल 112 को दी.
घटना की जानकारी मिलने के बावजूद वन विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी वहां नहीं पहुंचा. मौके पर 112 की टीम और ETV भारत की टीम ने जब संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन भी रिसीव नहीं किया. बाद में एक फॉरेस्ट गार्ड भेज कर अपना पल्ला झाड़ लिया.