ETV Bharat / state

अब भी सेफ जोन में बिलासपुर लेकिन प्रशासन है मुस्तैद

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बिलासपुर में जिला प्रशासन ने सुरक्षा की नजर से तैयारियां शुरू कर दी है.

Preparations for corona virus
कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयारियां
author img

By

Published : May 18, 2020, 3:59 PM IST

Updated : May 18, 2020, 9:45 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिलासपुर जिले को अभी भी सेफ जोन माना जा रहा है. जिले में अभी कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या शून्य बनी हुई है और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर लगातार अपनी तैयारी में जुटा हुआ है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयारियां

सीएमओ प्रमोद महाजन ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तैयारियां कर ली गई है और अभी शहर में सामान्य स्थिति बनी हुई है. शहर के जिला अस्पताल में नया कोविड हॉस्पिटल भी तैयार कर लिया गया है. 100 बिस्तर के इस अस्पताल में 10 सिंगल रूम तैयार किया गया है. इसके अलावा अस्पताल में 4 वेंटीलेटर की व्यवस्था भी गई है. शहर में 14 क्वॉरेंटाइन सेंटर और 12 अलग से आइसोलेशन सेंटर तैयार कर लिए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम पंचायत में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है.

हजारों लोगों को ट्रेस पर रखा गया
जिले में अब तक 3 हजार 779 लोगों को ट्रेस किया गया है. 3 हजार 622 ऐसे लोग हैं, जिन्हें सर्विलांस पर रखा गया था. इनमें 1 हजार 844 लोगों ने 28 दिन पूरा कर लिया है और वो पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. अभी तक जांच के लिए कुल 2 हजार 431 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें 1245 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ेंः-छत्तीसगढ़: कोरोना के एक्टिव केस 33, बालोद के आंकड़ों ने डराया, 3 महीने के लिए धारा 144 बढ़ी

बता दें छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक साथ 25 नए मरीज मिले. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. जिसमें 59 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. प्रदेश में अब कुल 33 एक्टिव केस हैं.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिलासपुर जिले को अभी भी सेफ जोन माना जा रहा है. जिले में अभी कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या शून्य बनी हुई है और स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर लगातार अपनी तैयारी में जुटा हुआ है.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए तैयारियां

सीएमओ प्रमोद महाजन ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तैयारियां कर ली गई है और अभी शहर में सामान्य स्थिति बनी हुई है. शहर के जिला अस्पताल में नया कोविड हॉस्पिटल भी तैयार कर लिया गया है. 100 बिस्तर के इस अस्पताल में 10 सिंगल रूम तैयार किया गया है. इसके अलावा अस्पताल में 4 वेंटीलेटर की व्यवस्था भी गई है. शहर में 14 क्वॉरेंटाइन सेंटर और 12 अलग से आइसोलेशन सेंटर तैयार कर लिए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर ग्राम पंचायत में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है.

हजारों लोगों को ट्रेस पर रखा गया
जिले में अब तक 3 हजार 779 लोगों को ट्रेस किया गया है. 3 हजार 622 ऐसे लोग हैं, जिन्हें सर्विलांस पर रखा गया था. इनमें 1 हजार 844 लोगों ने 28 दिन पूरा कर लिया है और वो पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. अभी तक जांच के लिए कुल 2 हजार 431 सैंपल भेजे गए हैं, जिनमें 1245 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ेंः-छत्तीसगढ़: कोरोना के एक्टिव केस 33, बालोद के आंकड़ों ने डराया, 3 महीने के लिए धारा 144 बढ़ी

बता दें छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक साथ 25 नए मरीज मिले. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है. जिसमें 59 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. प्रदेश में अब कुल 33 एक्टिव केस हैं.

Last Updated : May 18, 2020, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.