बिलासपुर : तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को प्रशासन ने अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की. जिसके तहत खपरी गांव में मनियारी नदी के पास अतिक्रमण के उद्देश्य से बनाए गए पक्के बाउंड्रीवॉल को तोड़ा गया. दिव्यांनी ताम्रकार ने करीब 2700 वर्गफुट पर बाउंड्रीवॉल कराया था.
दिव्यांनी ताम्रकार पर आरोप है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अवैध बेजा कब्जा के उद्देश्य से यह बाउंड्रीवॉल किया गया था. इसकी शिकायत कलेक्टर से की गई थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदार को अवैध कब्जा को हटाने का निर्देश दिया गया था.
कलेक्टर के आदेश पर हटाया गया अवैध कब्जा
शुक्रवार को अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पंहुचे और एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में सख्ती दिखाते हुए बेजा कब्जा को हटवाया गया. वहीं जेसीबी द्वारा बाउंड्रीवाल को ढहा दिया गया. जिसके बाद से बेजा कब्जाधारियों में अब हड़कंप मचा हुआ है. कार्रवाई के दौरान में एसडीएम आनंद रूप तिवारी, तहसीलदार भूपेंद्र जोशी, नायब तहसीलदार नीलिमा अग्रवाल, एएसआई एमपी मनावर, पटवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
पढ़ें:-गौण खनिज के अवैध परिवहन पर प्रशासन सख्त, कार्रवाई के आदेश जारी
लॉकडाउन का फायदा उठा कई जगहों पर इस प्रकार कब्जा करने की शिकायत मिल रही है, जिस पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले दिनों बिलासपुर शहर के गोंड़पारा क्षेत्र में भी नगर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई. हालांकि यहां कब्जाधारी लंबे समय से निवास कर रहे हैं. अरपा नदी के दोनों किनारों पर सिक्सलेन और फोरलेन सड़क का निर्माण होना है. इसके लिए दोनों ओर मौजूद अवैध कब्जे को तोड़ा जाना है.