बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. बिलासपुर जिले में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सितंबर महीने के पहले हफ्ते में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. अगस्त महीने की बात करें तो करीब 1 हजार 100 कोरोना के मरीज सामने आए थे. लेकिन सितंबर के पहले ही हफ्ते में 1 हजार 300 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. मौत के आंकड़े भी लगतार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर खड़े हो रहे सवाल के बीच नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अव्यवस्थाओं को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
कौशिक का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में जिस तरह बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में संक्रमितों की संख्या और तेजी से बढ़ने वाली है. प्रदेश में फिलहाल 23 हजार एक्टिव केस हैं, लेकिन इसे लेकर सरकार की जो व्यवस्थाएं होनी चाहिए, वो नहीं दिख रही हैं.
कोविड सेंटर्स और बेड की कमी
कौशिक का कहना है कि प्रदेश में कोविड सेंटर्स और बेड की भारी कमी है. ऐसे में मरीजों को घरों में ही आइसोलेट करना पड़ रहा है. इससे संक्रमितों को रेगुलर चिकित्सीय परामर्श भी नहीं मिल रहा है. साथ ही मौतों की संख्या भी बढ़ रही है.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: बीते 24 घंटे में 2545 केस, 12 लोगों की मौत
बता दें कि बिलासपुर में अब तक 3 हजार 363 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिनमें 2 हजार 15 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 25 लोगों की मौत दर्ज की गई है. लगातार बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या से स्वास्थ्य व्यवस्था भी चरमरा गई है. कोविड सेंटर्स में मरीजों की भरमार है. बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों को घरों में ही आइसोलेट किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग का भी मानना है कि गंभीर मरीजों का कोविड सेंटर्स में इलाज जरूरी है.
बीते 24 घंटे में 2 हजार 545 केस
छत्तीसगढ़ में कुल 2 हजार 545 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 615 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या 26 हजार 915 हो गई है. राज्य में मंगलवार को कोरोना से 12 मरीजों ने दम तोड़ दिया. प्रदेश में कोरोना से अब तक 407 मरीजों की मौत हो चुकी है.