ETV Bharat / state

Bilaspur News today : डायल 112 सेवा ने महिला को दिया नया जीवन - छत्तीसगढ़ में डायल 112 सेवा

Bilaspur News today छत्तीसगढ़ में डायल 112 सेवा जहां जुर्म के खिलाफ हमेशा खड़ी रहती है. वहीं सामाजिक भागीदारी भी निभा रही है. एक बार फिर डायल 112 की टीम की कुशलता और मुस्तैदी से एक महिला की जान बची है. मामला बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र का है.जहां एक मजदूर महिला को प्रसव पीड़ा हुई.इसके बाद 112 की टीम ने महिला की जान बचाई.Delivery of woman on Dial 112 vehicle

डायल 112 सेवा ने महिला को दिया नया जीवन
डायल 112 सेवा ने महिला को दिया नया जीवन
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 4:32 PM IST

बिलासपुर : कोनी थाना क्षेत्र में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को हिम्मत दिखाकर डायल 112 के स्टाफ ने सड़क किनारे सुरक्षित प्रसव कराया. डायल 112 की टीम महिला को बिलासपुर के सिम्स लेकर जा रही थी इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. जिसके बाद महिला को प्रसव कराया गया. वहीं स्वस्थ्य जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया है.दरअसल कोनी थाना क्षेत्र के डायल 112 की टीम ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. इस दौरान महिला ने बच्चा को जन्म दिया.दोनों जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं. इसके बाद दोनों को सिम्स में भर्ती कराया (Delivery of woman on Dial 112 vehicle ) गया.

डायल 112 से मांगी मदद : बता दें कि कोनी थाना क्षेत्र के बड़ी कोनी के पटेल मोहल्ला के रहने वाली चमेली पटेल पति चंद्र पटेल रोजी मजदूरी करती है. चमेली नौ माह के गर्भ में थी. मंगलवार की सुबह आठ बजे चमेली अपने कमरे में आराम कर रही थी. परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने काम पर व्यस्त थे. इसी दौरान अचानक चमेली को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया. फिर उन्होंने स्वजन को जानकारी दी. धीरे धीरे चमेली की स्थिति बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजन पुलिस की डायल 112 को फोन कर मदद की गुहार लगाई. कोनी थाना के डायल 112 की टीम के आरक्षक रोहित कौशिक ड्राइवर दुर्गेश विश्वकर्मा तत्काल मदद करने पहुंचे. Dial 112 vehicle in Bilaspur

ये भी पढ़ें- ​​बिलासपुर के रिहायशी इलाके में बारुद का ढेर, पुलिस कार्रवाई पर सवाल

रास्ते में महिला का प्रसव : महिला और उसके साथ मितानिन और परिवार वालों को वाहन में बैठाकर सिम्स के लिए रवाना किया. गाड़ी सरकंडा के पुराना पुल के पास पहुंची थी. इस बीच चमेली का प्रसव शुरू हो गया. उन्होंने वाहन रोकने के लिए कहा. चालक ने सड़क किनारे वाहन को रोक दिया.वहीं इसके बाद मितानिन और डायल के स्टाफ के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया गया. चमेली ने बेटा को जन्म दिया है. इसके बाद तत्काल मां बेटे को सिम्स अस्पताल के लेबर वार्ड में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों के अनुसार समय रहते मां बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद इलाज शुरू हुआ.फिलहाल दोनों की हालत सामान्य है.Bilaspur News today

बिलासपुर : कोनी थाना क्षेत्र में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को हिम्मत दिखाकर डायल 112 के स्टाफ ने सड़क किनारे सुरक्षित प्रसव कराया. डायल 112 की टीम महिला को बिलासपुर के सिम्स लेकर जा रही थी इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. जिसके बाद महिला को प्रसव कराया गया. वहीं स्वस्थ्य जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया है.दरअसल कोनी थाना क्षेत्र के डायल 112 की टीम ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. इस दौरान महिला ने बच्चा को जन्म दिया.दोनों जच्चा-बच्चा सुरक्षित हैं. इसके बाद दोनों को सिम्स में भर्ती कराया (Delivery of woman on Dial 112 vehicle ) गया.

डायल 112 से मांगी मदद : बता दें कि कोनी थाना क्षेत्र के बड़ी कोनी के पटेल मोहल्ला के रहने वाली चमेली पटेल पति चंद्र पटेल रोजी मजदूरी करती है. चमेली नौ माह के गर्भ में थी. मंगलवार की सुबह आठ बजे चमेली अपने कमरे में आराम कर रही थी. परिवार के अन्य सदस्य अपने-अपने काम पर व्यस्त थे. इसी दौरान अचानक चमेली को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया. फिर उन्होंने स्वजन को जानकारी दी. धीरे धीरे चमेली की स्थिति बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजन पुलिस की डायल 112 को फोन कर मदद की गुहार लगाई. कोनी थाना के डायल 112 की टीम के आरक्षक रोहित कौशिक ड्राइवर दुर्गेश विश्वकर्मा तत्काल मदद करने पहुंचे. Dial 112 vehicle in Bilaspur

ये भी पढ़ें- ​​बिलासपुर के रिहायशी इलाके में बारुद का ढेर, पुलिस कार्रवाई पर सवाल

रास्ते में महिला का प्रसव : महिला और उसके साथ मितानिन और परिवार वालों को वाहन में बैठाकर सिम्स के लिए रवाना किया. गाड़ी सरकंडा के पुराना पुल के पास पहुंची थी. इस बीच चमेली का प्रसव शुरू हो गया. उन्होंने वाहन रोकने के लिए कहा. चालक ने सड़क किनारे वाहन को रोक दिया.वहीं इसके बाद मितानिन और डायल के स्टाफ के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया गया. चमेली ने बेटा को जन्म दिया है. इसके बाद तत्काल मां बेटे को सिम्स अस्पताल के लेबर वार्ड में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों के अनुसार समय रहते मां बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद इलाज शुरू हुआ.फिलहाल दोनों की हालत सामान्य है.Bilaspur News today

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.