बिलासपुर: अरपा नदी में पूरे साल पानी रहने के लिए अरपा उन्नयन योजना के तहत नदी के शहर वाले हिस्से में दो बैराज निर्माण, नदी के दोनों ओर रिटर्निंग वॉल, दोनों किनारों में 4 और 6 लेन सड़क निर्माण करना है. निर्माण के बाद यहां पिकनिक स्पॉट के साथ ही दुकानें और कई निर्माण कराना है. निर्माण कार्य मार्च 2023 में पूरा कर लिया जाना था. लेकिन निर्माण में हो रही लेटलतीफी ने लोगों को निराश कर दिया (delay in barrage being built in Arpa river) है.
मानसून बिगाड़ सकता है काम: दरअसल, अरपा में बारहों माह पानी रहे, इसके लिए शहर के शिवघाट और पचरीघाट में बैराज का निर्माण किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा था कि इस बरसात में इसके पैनल का काम पूरा हो जाएगा और मुख्य स्ट्रक्चर बन जाएगा. जिससे बरसात का पानी रोका जा सकेगा. लेकिन जिस तरह प्रोजेक्ट की रफ्तार धीमी है. इससे तय डेडलाइन में प्रोजेक्ट के पूरा होने में संशय है. अब तक प्रोजेक्ट पर केवल 50 से 55 फीसद काम ही हो सका है. इधर मानसून मुहाने पर है, जिसके आने के बाद प्रोजेक्ट का काम फिर 6 महीने तक प्रभावित रहेगा.
अरपा नदी में बैराज निर्माण का उद्देश्य: शहर में गिरते भू-जल स्तर और अरपा की स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इसके उन्नयन के लिए यह योजना तैयार की है. योजना के तैयार और निर्माण होने से शहर का भूजल स्तर बढ़ जाएगा और आसानी से लोगों को पीने लायक पानी भी उपलब्ध हो जाएगा.
क्या है पूरी योजना: शहर के भीतर अरपा में करीब 100 करोड़ की लागत से शिवघाट और पचरीघाट में दो बड़े बैराज बनाने की मंजूरी दी है. बीते वर्ष प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया है. 2023 तक प्रोजेक्ट को पूरा करना है. मार्च लास्ट प्रोजेक्ट का फाइनल डेडलाइन है. ऐसे में माना जा रहा था कि इस वर्ष बरसात से पहले लाईनर और स्ट्रक्चर का काम पूरा हो जाएगा, जिससे बरसात का पानी रोका जा सकेगा. लेकिन जिस तरह प्रोजेक्ट का काम धीमे रफ्तार से चल रहा है. इससे तय डेडलाइन में प्रोजेक्ट के पूरा होने में संशय है. अब तक प्रोजेक्ट पर केवल 50 से 55 फीसद काम ही हो सका है. पचरीघाट में निर्माण कार्य सबसे ज्यादा स्लो है. यहां अभी लाईनर का काम शुरू हो रहा है. जबकि शिवघाट में लाईनर का काम अंतिम चरण में है.
तय तारीख में काम पूरा होने का दावा: मानसून की दस्तक होने वाली है, जिसके बाद नदी में पानी का बहाव बढ़ जाएगा. ऐसे में नदी में पानी के आने के बाद प्रोजेक्ट पर काम बंद करना पड़ेगा. करीब 6 महीने तक प्रोजेक्ट प्रभावित रहेगा. दिसंबर के बाद फिर से प्रोजेक्ट पर काम दोबारा शुरू हो सकेगा. ऐसे में तय डेडलाइन मार्च 2023 तक प्रोजेक्ट के पूरा होने में संशय है. अधिकारी भी मान रहे हैं कि प्रोजेक्ट तय डेडलाइन के लिहाज से पीछे चल रहा है. अधिकारियों का कहना है कि अरपा के निचली सतह में पानी होने के कारण लाइनर बनाने में अधिक समय लग रहा है, जिसके कारण प्रोजेक्ट में समय लग रहा है. हालंकि इसके बाद भी अधिकारी तय डेडलाइन के भीतर प्रोजेक्ट पूरा करने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: अरपा नदी के पचरी घाट और शिव घाट में बनेगा बैराज, शासन ने स्वीकृत की राशि
विपक्ष योजना को लेकर लगा रहे आरोप: अरपा उन्नयन योजना को लेकर विपक्ष ने कई आरोप लगाए है. विपक्ष के बीजेपी नेता और पूर्व महापौर किशोर राय ने कहा, "कांग्रेस लगातार भाजपा शासनकाल के योजनाओं के नाम बदल कर उसी योजना के काम कर रही है. कांग्रेस जिस अरपा नदी में उन्नयन का कार्य करवा रही है. दरअसल वो भाजपा सरकार में तैयार किया गया था. अरपा विकास प्राधिकरण के नाम से इस योजना को शुरू किया गया था. अब जब नदी के उन्नयन का काम किया जा रहा है, वो भी तय समय सीमा पर नहीं हो रहा है. जिससे आम नागरिकों को इसके बनने के बाद जो सुविधा मिलनी चाहिए थी... उससे जनता महरूम हो रही है. पता नहीं इस योजना को कब तक पूरा किया जाएगा."