बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 मई से 9 जून तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिले में इसका शुभारंभ कलेक्टर संजय अलंग द्वारा किया गया है. इस अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में उपस्थित छोटे बच्चों को ओआरएस का पैकेट बांटा गया. साथ ही उनकी माताओं को ओआरएस घोल पिलाने के तरीके भी बताए गए.
घर-घर जाकर बांटी गई दवाईयां
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि डायरिया से मरने वाले बच्चों की उम्र ज्यादातर एक साल होती है, जिसे रोकने के लिए गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोली वितरित की जा रही है.
स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कार्नर की स्थापना
जिले में 6 माह से 5 वर्ष तक के कुल 2 लाख 56 हजार बच्चे हैं. इस कार्य में एएनएम, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भी सहयोग लिया जा रहा है. इसके लिए हर एक विकासखंड में ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोली उपलब्ध करा दी गई है. वहीं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस-जिंक कार्नर की स्थापना की गई है, जहां यह सारी सामग्री निःशुल्क वितरित की जा रही है.