गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में रविवार को अल्फा उत्सव की शुरुआत हुई. इस अवसर पर जिला प्रशासन ने साइक्लोथॉन का आयोजन किया. साइक्लिंग की शुरुआत रिजर्व फॉरेस्ट से शुरू होकर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के नेचर पार्क में समाप्त हुई. आयोजन 50 किलोमीटर की यात्रा का था. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया. जिला प्रशासन के अधिकारी सहित स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कलेक्टर नम्रता गांधी और पुलिस अधीक्षक सूरत सिंह परिहार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.
पढ़ें-ITBP के 'अर्जुन': नक्सलगढ़ के बच्चे गढ़ रहे तीरंदाजी में भविष्य
साइक्लोथॉन में अंबिकापुर के मंदीप कुमार पहले स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर बिलासपुर के दिव्यांशु सिंह और तीसरा स्थान कोरबा के गौतम कुमार ने हासिल किया. अरपा महोत्सव की शुरुआत 5 जनवरी को गई थी. कलेक्टर ने कहा कि उम्मीद है कि 10 जनवरी को जिले के स्थापना दिवस पर सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. जिले की प्रथम वर्ष गांठ को धूमधाम से मनाएंगे.रैली में गौरेला की रहने वाली 11 साल की बच्ची सुप्रियंशी शर्मा भी शामिल हुई. उन्होंने इस साइक्लिंग को रोमांचकारी बताया.