बिलासपुर: क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा संचालित करते एक सटोरिया को पुलिस के हत्थे चढ़ा है. वहीं लाखों की सट्टा पट्टी सहित 22 हजार रुपए नकद 1 स्मार्ट टीवी, 5 नग मोबाइल 1 केलकुलेटर 4 नग पेन,सट्टा पर्ची जब्त किया है.
बिलासपुर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम को सूचना मिली थी कि सकरी थाना क्षेत्र (Sakri police station area) के अमेरी में एक व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा का संचालन कर रहा जिस पर एंटी क्राइम और साइबर तथा थाना प्रभारी सकरी को सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने उच्च अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश दिए. जिस पर टीम ने अमेरी क्षेत्र में रेड कार्यवाही की.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर के बरतोरी में ग्रामीण की हत्या
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया Vs श्रीलंका के क्रिकेट मैच में फोन पर सट्टा संचालन करने वाले बजरंग श्रीवास नाम के सटोरिए को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा लिया. जिसे कड़ाई से पूछताछ करने पर सटोरियों द्वारा अपने मोबाइल में क्रिकेट सट्टा संचालित करना स्वीकार किया.Bilaspur latest news