ETV Bharat / state

गौठान निर्माण में भ्रष्टाचार, जवाब देने से बच रहे जिम्मेदार - नौली ग्राम पंचायत

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, गुरुवा अउ बाड़ी के तहत गौरेला के धनौली ग्राम पंचायत में गौठान का निर्माण कराया गया है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार से गौठान का हाल खस्ताहाल है.

गौठान निर्माण में भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 11:51 PM IST

Updated : Nov 22, 2019, 4:15 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बाड़ी को अधिकारी और ठेकेदार पलीता लगा रहे हैं. इसका नजारा गौरेला ब्लॉक में देखने को बखूबी मिल रहा है. जहां पर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के खुलासे के बाद जवाबदार जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय मामले की लीपापोती करने में लगे हैं.

जवाब देने से बच रहे जिम्मेदार

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, गुरुवा अउ बाड़ी के तहत गौरेला के धनौली ग्राम पंचायत में गौठान का निर्माण कराया था, लेकिन गौठानों में अव्यवस्था का आलम पसरा है. 3 एकड़ में बने गौठान में न पानी की कोई सुविधा और न ही यहां मवेशी रहते हैं.

गौठान निर्माण में भ्रष्टाचार
गौठान में जो चारागाह का निर्माण कराया गया है, उसमें पंचायत ने गजब ही कर दिया है. चारागाह के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया है, जिससे चारागाह का हाल बिल्कुल खस्ताहाल है.

कैमरे से बचते नजर आए अधिकारी
मामले में गौरेला जनपद पंचायत CEO ओपी शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कैमरे पर कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अधिकारी प्रदेश के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए कितने सजग हैं. वहीं मामले में प्रोजेक्ट ऑफिसर रोशन सराफ का कहना है कि गौठान के निर्माण में लापरवाही बरती गई है, लेकिन इसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा, गरुवा, घुरवा अउ बाड़ी को अधिकारी और ठेकेदार पलीता लगा रहे हैं. इसका नजारा गौरेला ब्लॉक में देखने को बखूबी मिल रहा है. जहां पर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य के खुलासे के बाद जवाबदार जवाब देने से बचते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय मामले की लीपापोती करने में लगे हैं.

जवाब देने से बच रहे जिम्मेदार

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, गुरुवा अउ बाड़ी के तहत गौरेला के धनौली ग्राम पंचायत में गौठान का निर्माण कराया था, लेकिन गौठानों में अव्यवस्था का आलम पसरा है. 3 एकड़ में बने गौठान में न पानी की कोई सुविधा और न ही यहां मवेशी रहते हैं.

गौठान निर्माण में भ्रष्टाचार
गौठान में जो चारागाह का निर्माण कराया गया है, उसमें पंचायत ने गजब ही कर दिया है. चारागाह के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया है, जिससे चारागाह का हाल बिल्कुल खस्ताहाल है.

कैमरे से बचते नजर आए अधिकारी
मामले में गौरेला जनपद पंचायत CEO ओपी शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कैमरे पर कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि अधिकारी प्रदेश के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए कितने सजग हैं. वहीं मामले में प्रोजेक्ट ऑफिसर रोशन सराफ का कहना है कि गौठान के निर्माण में लापरवाही बरती गई है, लेकिन इसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा.

Intro:cg_bls_02_project_avb_CGC10013


बिलासपुर छत्तीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी पर अधिकारी और ठेकेदार किंस तरह पलीता लगा रहे है इसका नजारा देखने को मिला गौरेला ब्लॉक में जहा पर गुणवत्ता हीन निर्माणकार्य कराने के खुलासे के बाद जवाबदार जवाब देने से परहेज कर रहे है तो अब प्रशासन दोषियों पर कार्यवाही के बजाए अब दुबारा उसी काम का मरम्मत कराए जाने की बात कह रहा हैBody:cg_bls_02_project_avb_CGC10013


नरवा गरबा गुरुवा और बारी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी उन्हीं चार चिन्हारीओं के अंतर्गत आता है गौठान गौरेला के धनौली ग्राम पंचायत में पंचायत द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना पर पलीता लगाया जा रहा है कि 3:30 एकड़ में बने गौठान में ना ही पानी की कोई सुविधा और ना ही जानवर रहते हैं यहां बमुश्किल 2 या 4 मवेशी ही रहते हैं 3:30 एकड़ में बने इस गौठान में चारागाह का निर्माण जो किया गया है उसमे तो पंचायत ने गजब ही कर दिया चारागाह के मुख्य द्वार पर ही निर्माण का ऐसा मंजर देखने को मिला निर्माण में सीमेंट की मात्रा है ही नहीं केवल रेत से कर दी गई है छपाई मुख्य द्वार जब ऐसा बना है तो बाकी गौठान किस तरह से बना होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है
इस संबंध में जब हमने गौरेला जनपद पंचायत के सीईओ ओपी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है प्रदेश के ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए कितने जिम्मेदार हैं वही मामले में प्रोजेक्ट ऑफिसर रोशन सराफ की माने तो धनौली गांव के गौठान में लापरवाही बरती गई है और वहां पर निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन है जिसे जल्द दुरुस्थ करवा लेने की बात कही वही उनके द्वारा यह भी कहा गया मवेशियों को खिलाना किसी के बस की बात नहीं केवल 2 या 3 घंटे के लिए मवेशी गौठान में आते है उसके बाद मवेशी मालिक उन्हें अपने घर ले जाते है।बहरहाल छत्तीसगढ़ शासन के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी का हाल ऐसा है तो आप अंदाज लगा सकते है कि ग्रामीण इलाकों में चल रहे अन्य निर्माणकार्य और शासन की योजनाओं का कार्यान्वन कैसे होता होगाConclusion:cg_bls_02_project_avb_CGC10013


बहरहाल मामले में कार्यवाही क्या होती है ये आने वाले दिनों में देखने वाली बात होगी।


बाइट राकेश तिवारी स्थानीय निवासी
बाइट विकाश कुमार ग्रामीण
बाईट रोशन सराफ प्रोजेक्ट ऑफिसर जनपद पंचायत गौरेला

Last Updated : Nov 22, 2019, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.