ETV Bharat / state

अपोलो में गूंजी किलकारी, कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म - Corona infected woman gives birth to a healthy baby

बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए 35 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव महिला का सफल ऑपरेशन कर स्वस्थ बच्चे की डिलीवरी करवाई.

Corona infected woman gives birth to a healthy baby
कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:56 AM IST

बिलासपुर: कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेशभर में हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश में 10,150 लोग संक्रमित मिले हैं. इस बीच मेडिकल स्टाफ दिनरात अस्पतालों में मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. अपनी जान की परवाह किए बगैर ये फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. इस बीच डॉक्टर्स के समर्पण और सेवाभाव के चलते राहत भरी खबर मिली है. जहां 35 वर्षीय कोरबा निवासी कोरोना पाॅजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

बालोद: कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

गर्भ में बच्चे की स्थिति थी नाजुक

कोरोना काल की चुनौतियों के बीच अपोलो में डॉक्टर्स की टीम ने 35 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव महिला का सफल ऑपरेशन कर स्वस्थ बच्चे की डिलीवरी करवाई. जिसके बाद परिवार के सदस्य बहुत खुश हैं. महिला को कोरबा से प्रसव पीड़ा के साथ गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों के चेकअप करेने पर मालूम हुआ कि कोरोना पीड़ित महिला की नॉर्मल डिलीवरी संभव नहीं है. बच्चे की स्थिति भी नाजुक थी.

धमतरी के कोविड केयर में कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

इस विपरीत परिस्थिति में भी काबिल डॉक्टरों ने सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर सुरक्षित बच्चे को जन्म दिलवाया. डॉक्टर संध्या चंदेल की टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन किया. बच्चे के जन्म पर परिवार के सदस्यों ने अपोलो प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया

राजनांदगांव में कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म

मदर्स डे (9 मई) पर डोंगरगढ़ के ग्राम भोथली में रहने वाली कोरोना संक्रमित भारती वर्मा ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. डिलीवरी के लिए भारती ससुराल से मायके आ गई थी. इसी बीच परिवार के सदस्यों के साथ खुद भी कोरोना से संक्रमित हो गई. परिवार के सभी सदस्य होम क्वारेंटाइन थे. 7 मई को भारती को प्रसव पीड़ा हुआ. परिवार के सदस्य चाहकर भी अस्पताल नहीं ले जा सकते थे. उन्होंने मितानिनों से संपर्क किया. लेकिन संक्रमित होने के कारण मितानिनों ने भी हाथ खड़े कर दिए. निजी वाहन चालकों ने भी संक्रमण का हवाला देकर अस्पताल ले जाने से मना कर दिया. इसके बाद भी भारती ने हार नहीं मानी. और अपना हौसला बनाए रखा. 9 मई को मदर्स डे मौके पर भारती ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. भारती को अस्पताल तक पहुंचाने में जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू ने सहयोग दिया.

बिलासपुर: कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेशभर में हाहाकार मचा हुआ है. प्रदेश में 10,150 लोग संक्रमित मिले हैं. इस बीच मेडिकल स्टाफ दिनरात अस्पतालों में मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं. अपनी जान की परवाह किए बगैर ये फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. इस बीच डॉक्टर्स के समर्पण और सेवाभाव के चलते राहत भरी खबर मिली है. जहां 35 वर्षीय कोरबा निवासी कोरोना पाॅजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया.

बालोद: कोरोना संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

गर्भ में बच्चे की स्थिति थी नाजुक

कोरोना काल की चुनौतियों के बीच अपोलो में डॉक्टर्स की टीम ने 35 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव महिला का सफल ऑपरेशन कर स्वस्थ बच्चे की डिलीवरी करवाई. जिसके बाद परिवार के सदस्य बहुत खुश हैं. महिला को कोरबा से प्रसव पीड़ा के साथ गंभीर हालत में अपोलो अस्पताल में लाया गया था. डॉक्टरों के चेकअप करेने पर मालूम हुआ कि कोरोना पीड़ित महिला की नॉर्मल डिलीवरी संभव नहीं है. बच्चे की स्थिति भी नाजुक थी.

धमतरी के कोविड केयर में कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

इस विपरीत परिस्थिति में भी काबिल डॉक्टरों ने सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर सुरक्षित बच्चे को जन्म दिलवाया. डॉक्टर संध्या चंदेल की टीम ने महिला का सफल ऑपरेशन किया. बच्चे के जन्म पर परिवार के सदस्यों ने अपोलो प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया

राजनांदगांव में कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया स्वस्थ बच्ची को जन्म

मदर्स डे (9 मई) पर डोंगरगढ़ के ग्राम भोथली में रहने वाली कोरोना संक्रमित भारती वर्मा ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है. अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. डिलीवरी के लिए भारती ससुराल से मायके आ गई थी. इसी बीच परिवार के सदस्यों के साथ खुद भी कोरोना से संक्रमित हो गई. परिवार के सभी सदस्य होम क्वारेंटाइन थे. 7 मई को भारती को प्रसव पीड़ा हुआ. परिवार के सदस्य चाहकर भी अस्पताल नहीं ले जा सकते थे. उन्होंने मितानिनों से संपर्क किया. लेकिन संक्रमित होने के कारण मितानिनों ने भी हाथ खड़े कर दिए. निजी वाहन चालकों ने भी संक्रमण का हवाला देकर अस्पताल ले जाने से मना कर दिया. इसके बाद भी भारती ने हार नहीं मानी. और अपना हौसला बनाए रखा. 9 मई को मदर्स डे मौके पर भारती ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. भारती को अस्पताल तक पहुंचाने में जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू ने सहयोग दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.