ETV Bharat / state

मरवाही में छात्रावास पहुंचा कोरोना

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 1:31 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भी एक बार फिर कोरोना की वापसी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटें में 8 कोरोना संक्रमितों की पहचान (Corona patients increasing continuously in marvahi) हुई है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है. अब तक कोरोना से कुल 149 लोग काल के गाल में समा चुके है.

Corona patients increasing in marvahi
मरवाही में पिछले 24 घंटो में मिले 8 कोरोना संक्रमित

गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रदेश के साथ जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां पर मरवाही इलाके में छात्रावास में पढ़ाई करने वाली छात्रा समेत 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona patients increasing in marvahi) आई है. जिसके बाद सभी संक्रमितों का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इलाज शुरू कर दिया गया है.

स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप: पिछले 24 घंटे में 8 संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. कोरोना से जिले में अब तक कुल मौतों की बात की जाए तो 149 लोग कोरोना से मौत हुई है.

स्वास्थ्य अधिकारी की लोगों को सलाह: स्वास्थ्य अधिकारी भी लोगो से कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई के साथ पालन करने की सलाह दे रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: 2 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के पार

प्रदेश में चौथी लहर का मंडरा रहा खतरा: पिछले 2 हफ्ते से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर जिस तेज़ी से बढ़ा है, उससे प्रदेश में कोरोना के चौथी लहर का खतरा (cg corona report) मंडराने लगा है. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.58% है. प्रदेश भर में हुए 13 हजार 2 सैंपलों की जांच में 465 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है. प्रदेश के 26 जिलों में कुल 465 कोरोना संक्रमित पाए गए. वही 2 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 2834 है.

प्रदेश में जिलेवार कुल एक्टिव मरीज की संख्या: प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2834 हो गई है. प्रदेश के 26 जिलों में से सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में 1-1, गरियाबंद में 2, बस्तर एवं धमतरी में 4-4, जशपुर में 5, बलरामपुर में 7, गौरेला-पेंड्रा मरवाही एवं सूरजपुर में 8-8 , कांकेर में 9, रायगढ़ में 12, सरगुजा एवं मुंगेली में 15-15, कोरिया में 16, महासमुंद एवं बिलासपुर में 17-17, बालोद में 18, बेमेतरा में 21, बलौदाबाजार एवं कोरबा में 22-22, जांजगीर-चांपा में 36, राजनांदगांव में 45, रायपुर में 77, दुर्ग में 81 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े:

डेट संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दरकोरोना टेस्ट
7 जुलाई 251 2.32% 10,813
8 जुलाई 296 2.42% 12,230
9 जुलाई253 2.53%10,187
10 जुलाई110 3.78%2,911
11 जुलाई3603.09%11,634
12 जुलाई385 3.05%12,626
13 जुलाई3862.77% 13,944
14 जुलाई 4103.14%13,056
15 जुलाई4533.42%13,231
16 जुलाई505 4.48%11,280
17 जुलाई2035.39% 3,769
18 जुलाई4653.58%13,002


गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रदेश के साथ जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां पर मरवाही इलाके में छात्रावास में पढ़ाई करने वाली छात्रा समेत 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona patients increasing in marvahi) आई है. जिसके बाद सभी संक्रमितों का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इलाज शुरू कर दिया गया है.

स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप: पिछले 24 घंटे में 8 संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हो गई है. कोरोना से जिले में अब तक कुल मौतों की बात की जाए तो 149 लोग कोरोना से मौत हुई है.

स्वास्थ्य अधिकारी की लोगों को सलाह: स्वास्थ्य अधिकारी भी लोगो से कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई के साथ पालन करने की सलाह दे रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग भी अनिवार्य रूप से करने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना का कहर: 2 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के पार

प्रदेश में चौथी लहर का मंडरा रहा खतरा: पिछले 2 हफ्ते से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर जिस तेज़ी से बढ़ा है, उससे प्रदेश में कोरोना के चौथी लहर का खतरा (cg corona report) मंडराने लगा है. आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 3.58% है. प्रदेश भर में हुए 13 हजार 2 सैंपलों की जांच में 465 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है. प्रदेश के 26 जिलों में कुल 465 कोरोना संक्रमित पाए गए. वही 2 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 2834 है.

प्रदेश में जिलेवार कुल एक्टिव मरीज की संख्या: प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2834 हो गई है. प्रदेश के 26 जिलों में से सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और नारायणपुर में 1-1, गरियाबंद में 2, बस्तर एवं धमतरी में 4-4, जशपुर में 5, बलरामपुर में 7, गौरेला-पेंड्रा मरवाही एवं सूरजपुर में 8-8 , कांकेर में 9, रायगढ़ में 12, सरगुजा एवं मुंगेली में 15-15, कोरिया में 16, महासमुंद एवं बिलासपुर में 17-17, बालोद में 18, बेमेतरा में 21, बलौदाबाजार एवं कोरबा में 22-22, जांजगीर-चांपा में 36, राजनांदगांव में 45, रायपुर में 77, दुर्ग में 81 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े:

डेट संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दरकोरोना टेस्ट
7 जुलाई 251 2.32% 10,813
8 जुलाई 296 2.42% 12,230
9 जुलाई253 2.53%10,187
10 जुलाई110 3.78%2,911
11 जुलाई3603.09%11,634
12 जुलाई385 3.05%12,626
13 जुलाई3862.77% 13,944
14 जुलाई 4103.14%13,056
15 जुलाई4533.42%13,231
16 जुलाई505 4.48%11,280
17 जुलाई2035.39% 3,769
18 जुलाई4653.58%13,002


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.