बिलासपुर: श्रीराम युवा आस्था समिति के सदस्यों ने जिले में भव्य रथ का निर्माण कराए जाने की जानकारी दी है. समिति के सदस्यों ने प्रेस कांफ्रेस के जरिए बताया कि '2 अप्रैल से रथ को आकार देना शुरू किया जाएगा.'
अप्रैल महीने में अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा. इसे लेकर प्रदेश में भी तैयारी शुरू हो गई है. श्रीराम युवा आस्था समिति के सदस्यों ने प्रेस कांफ्रेस के जरिए बताया कि 'सामूहिक प्रयास से बिलासपुर में एक भव्य रथ का निर्माण किया जाएगा. इस रथ में विशेष रूप से प्रदेश की 7 पवित्र नदियों के पानी को रखा जाएगा'.
रथ में चंद्रखुरी स्थित कौशल्या मंदिर की मिट्टी के अलावा प्रदेश के 7 प्रकार के चावल को भी रखा जाएगा. बिलासपुर में निर्माण होने के बाद इस रथ को रायपुर के VIP रोड से 26 अप्रैल को परशुराम जयंती के दिन हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिसके बाद इस मिट्टी को अयोध्या राम मंदिर के निर्माण समिति को सौंपा जाएगा.