बिलासपुर: हवाई सेवा को लेकर बिलासपुरवासी अब तक आस लगाए हुए हैं. हवाई सेवा को लेकर जल्दी शुरू करने की मांग जारी है. इसके लिए कई सामाजिक संस्था समेत कांग्रेस के कई नेता भी संघर्ष करते आए हैं. इस बीच अब हवाई पट्टी में चल रहे निर्माण कार्य को मुद्दा बनाया जा रहा है. हालांकि निर्माण कार्य में होने वाली देरी की वजह विभाग ही है.
मौजूदा सरकार में सरकारी विभाग और ठेकेदार अपने मनमानी से काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता इसके लिए भी केंद्र सरकार को जिम्मेदार मानती है. कांग्रेस की माने तो असल मुद्दा निर्माण कार्य में धीमी गति नहीं बल्कि 4C लाइसेंस की मांग बना हुआ है. अगर एक बार 4C लाइसेंस मिल गया तो बिलासपुर का सीधा संपर्क देश के महानगरों से जुड़ सकता है. ऐसे में शहर की जनता और पार्टी का उद्देश्य पूरा हो जाएगा. हालांकि निर्माण कार्य में धीमी गति भी महत्वपूर्ण विषय हो सकता है, लेकिन कांग्रेस नेता 4C लाइसेंस को लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख रहे हैं.
पढ़ें- बिलासपुर: जल्द उड़ेगा बिलासपुर से विमान, विधायक शैलेश पांडेय ने किया निरीक्षण
विधायक पाण्डेय कर चुके हैं कई बार निरीक्षण
इससे पहले बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय कई बार एयरपोर्ट में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर चुके हैं और कार्य में गति लाकर जल्दी कार्य पूरा करने के निर्देश दे चुके हैं. इसके अलावा इस संबंध में कई बार अधिकारियों के साथ मीटिंग भी ली जा चुकी है.