बिलासपुर : बिलासपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 12 के कांग्रेस पार्षद सह मेयर इन काउंसिल सदस्य सीताराम जायसवाल द्वारा अमृत मिशन के कार्य में लगे सुपरवाइजर से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित सुपरवाइजर ने सिविल लाइन थाना एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति थाना सरकंडा में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पार्षद का ऑडियो भी पीड़ित के पास है. जिसका उल्लेख उसने शिकायत में किया है.
कुम्हारपारा में चल रहा है रोड-रेस्टोरेशन का कार्य
जानकारी के अनुसार बिलासपुर नगर निगम बिलासपुर के वार्ड 23 कुम्हारपारा में अमृत मिशन योजना के तहत रोड-रेस्टोरेशन का कार्य चल रहा है. बताया जाता है कि रोड कार्य करा रही कंपनी के सुपरवाइजर दीपक कुमार टंडन मजदूरों से काम करा रहा था. बकौल सुपरवाइजर इसी दौरान उसे फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को वार्ड 12 का पार्षद सीताराम जायसवाल बताया. फिर गड्ढों की पटाई सही तरीके से नहीं होने की बात कहते हुए जातिगत अपशब्द भी कहे. फिर उसे जान से मारने की बात भी कही है.
पीड़ित ने एसपी-आईजी से की शिकायत
दीपक टंडन ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति थाना सरकंडा के माध्यम से पुलिस अधीक्षक व आईजी बिलासपुर से की है. उन्होंने थाने में आवेदन देकर बताया कि बिलासपुर नगर निगम वार्ड नंबर 12 के पार्षद सीताराम जायसवाल ने मुझसे गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी.