ETV Bharat / state

खोखले साबित हुए नेताओं के वादे, नहीं सुधरी सब्जी मार्केट की हालत - चकरभाटा

3 साल से व्यापारी चकरभाटा के सब्जी बाजार में चबूतरा और दुकान बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सब्जी बाजार की व्यवस्था अब तक नहीं सुधरी.

Condition of vegetable market has not improved chakarbhata
सब्जी बाजार बदहाल
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 8:07 PM IST

बिलासपुर : नगरीय निकाय चुनाव के बाद बोदरी चकरभाटा के छोटे व्यापारियों को उम्मीद थी कि सब्जी बाजार की हालत सुधरेगी. लेकिन नई नगर सरकार आने के बाद भी सब्जी बाजार की व्यवस्था जस की तस पड़ी हुई है.

नहीं सुधरी सब्जी मार्केट की हालत

दरअसल, 3 साल पहले सब्जी मार्केट में आग लग गई थी. और दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था. चुनावों में नए चबूतरा और दुकान देने का एलान होता रहा. लेकिन 3 साल बाद भी दुकानदारों की मांगे पूरी नहीं हो सकी. आज भी दुकानदार सड़क के किनारे दुकान लगाने को मजबूर है.

अब तक नहीं हुआ काम

नगरीय निकाय चुनाव के दौरान फिर से सब्जी मार्केट की दशा बदलने का वादा किया लेकिन अब तक कोई भी काम नजर नहीं आ रहा है. जिससे छोटे कारोबारियों की समस्या बढ़ गई है.

बिलासपुर : नगरीय निकाय चुनाव के बाद बोदरी चकरभाटा के छोटे व्यापारियों को उम्मीद थी कि सब्जी बाजार की हालत सुधरेगी. लेकिन नई नगर सरकार आने के बाद भी सब्जी बाजार की व्यवस्था जस की तस पड़ी हुई है.

नहीं सुधरी सब्जी मार्केट की हालत

दरअसल, 3 साल पहले सब्जी मार्केट में आग लग गई थी. और दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था. चुनावों में नए चबूतरा और दुकान देने का एलान होता रहा. लेकिन 3 साल बाद भी दुकानदारों की मांगे पूरी नहीं हो सकी. आज भी दुकानदार सड़क के किनारे दुकान लगाने को मजबूर है.

अब तक नहीं हुआ काम

नगरीय निकाय चुनाव के दौरान फिर से सब्जी मार्केट की दशा बदलने का वादा किया लेकिन अब तक कोई भी काम नजर नहीं आ रहा है. जिससे छोटे कारोबारियों की समस्या बढ़ गई है.

Intro:Body:cg_bls_bilha_01_badhali sabji bazar_avb-10066

स्लग।बदहाली सब्जी बाज़ार
एंकर। वर्ष बदला तारीखे बदल गई मगर नई निकाय सरकार के बाद भी बोदरी चकरभाटा में सब्जी बाजार के हालात नहीं बदले। दरअसल 3 बरस पहले सब्जी मार्केट में आग लग गई थी। और दुकानदारों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा था। तब नगर पंचायत के नुमाइंदों ने नए चबूतरा और दुकान देने का ऐलान किया था। मगर 3 साल बाद भी ऐसा ना हो सका और आज भी दुकानदार सड़क के भरोसे हैं। जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस मर्तबा निकाय चुनाव के दौरान फिर से नुमाइंदों ने वादा तो कर लिया है। मगर अब तक इसमें कोई क्रियान्वयन नजर नहीं आ रहा है जिससे छोटे कारोबारियों की समस्या और बढ़ गई है।

बाईट।1 इंद्र कुमार भोजवानी (पूर्व पार्षद बोदरी)
2 सूरज पांडे (स्थानीय)
3 टीकाराम सोनवानी (दुकानदार)Conclusion:
Last Updated : Jan 18, 2020, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.