बिलासपुर: द कपिल शर्मा शो की कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती सोमवार को बिलासपुर पहुंची. यहां उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान कई कॉमेडी शो में होने वाले सीन को लेकर कई दिलचस्प जानकारियां दी. कॉमेडी क्वीन ने कहा कि, "जो पर्दे पर दिखता है वो रीयल नहीं होता. हम वही करते हैं जो हमें कहा जाता है. वही लोगों को पसंद आ जाता है."
आसान नहीं लोगों को हंसाना: दरअसल, सुमोना चक्रवर्ती द कपिल शर्मा शो में कपिल की पत्नी का किरदार निभा रही है. लोगों को उनकी नोंक-झोंक काफी पसंद आती है. इंडिया ही नहीं बल्कि विदेश में भी कपिल शर्मा शो को लोग देखते हैं. लोग कपिल और सुमोना के बीच हुए नोकझोंक को काफी पसंद करते हैं. बिलासपुर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सुमोना ने कहा कि, "बहुत कठिन काम होता है, लोगों को हंसाना. लोगों को हंसाने के लिए कई बार खुद को हंसी का पात्र बनाना पड़ता है. कई बार खुद की बेइज्जती करवा कर लोगों को हंसाया जाता है. मेरे होठों पर कपिल हमेशा कमेंट करते हैं. मुझे कभी भी बुरा नहीं लगता. क्योंकि ये हमारे प्रोग्राम का हिस्सा होता है. शो में दिखाए जाने वाले सभी डायलॉग, सभी चीज स्क्रिप्ट के मुताबिक चलती है. इसलिए मुझे मालूम होता है कि कपिल मुझे क्या कहेंगे और मुझे क्या जवाब देना है."
कपिल के शो में काम करना मेरे लिए गर्व की बात: सुमोना ने कहा कि, " हमारे शो में बॉलीवुड के बड़े स्टार सहित क्रिकेटर्स भी आते हैं. काफी अच्छा लगता है. शो के बाद सभी के साथ फोटो खिंचवाती हूं. शो के माध्यम से बड़ी हस्तियों से मिलने का मौका मिल रहा है. कपिल के शो में काम करना मेरे लिए गर्व की बात है." प्रेसवार्ता के दौरान सुमोना ने छत्तीसगढ़ की हरियाली की काफी तारीफ की. कहा, " मुझे छत्तीसगढ़ आकर काफी अचछा लग रहा है. यहां चारों ओर हरियाली ही हरियाली है. यहां की सड़कें भी खूबसूरत है."
बता दें कि सुमोना लखनऊ की रहने वाली हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. लंबे समय तक वह स्ट्रगल करने के बाद उन्होंने टीवी सीरियल और बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया. फिलहाल सुमोना कपिल के शो में कपिल की पत्नी का रोल प्ले कर रही है. सुमोना के फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हैं.