ETV Bharat / state

कलेक्टर नम्रता गांधी ने छूट के बाद बाजारों का लिया जायजा

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में विशेष छूट के साथ सभी दुकानें खोली जा रही है. कलेक्टर नम्रता गांधी ने छूट के बाद बाजारों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अपील की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना टीका लगवाने का भी आग्रह किया.

कलेक्टर नम्रता गांधी , Collector Namrata Gandhi
कलेक्टर नम्रता गांधी ने बाजारों का लिया जायजा
author img

By

Published : May 26, 2021, 10:51 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: लॉकडाउन के दूसरे चरण में विशेष छूट दी गई है. छूट के दूसरे दिन कलेक्टर नम्रता गांधी ने बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की कि वे छूट का दुरुपयोग ना करें. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानों के संचालन करने का अनुरोध किया. कलेक्टर ने दुकानदारों से दुकानों के बाहर नोटिस बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को वैक्सीनेशन की जानकारी देकर ग्राहकों को वैक्सीनेशन के लिए अपील करने को कहा गया है. उन्होंने दुकानदारों से वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की.

कलेक्टर नम्रता गांधी ने बाजारों का लिया जायजा

विशेष छूट के साथ खोली जा रही दुकानें

कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन के बाद मंगलवार से जिले की दुकानें खोल दी गई हैं. सुबह 6:00 से 2:00 तक ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश दिए गए हैं. हालांकि इस दौरान कुछ शर्तों के साथ व्यापारियों को छूट दी गई है. हर दुकान में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही दुकानदारों को दुकान के बाहर बोर्ड लगाकर वैक्सीनेशन की लिखित जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है.

अनलॉक के साथ जगदलपुर में बाजार हुए गुलजार, छोटे व्यवसायियों ने ली राहत की सांस

कलेक्टर ने कोरोना टीका लगवाने का किया अपील

कलेक्टर ने बाजारों का जायजा लेकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उनके साथ मौजूद अधिकारियों ने भी दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन की समझाइस दी. इस दौरान कलेक्टर नम्रता गांधी ने लोगों से कोरोना वैक्सीनेशन कराने की अपील भी की.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: लॉकडाउन के दूसरे चरण में विशेष छूट दी गई है. छूट के दूसरे दिन कलेक्टर नम्रता गांधी ने बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की कि वे छूट का दुरुपयोग ना करें. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानों के संचालन करने का अनुरोध किया. कलेक्टर ने दुकानदारों से दुकानों के बाहर नोटिस बोर्ड लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को वैक्सीनेशन की जानकारी देकर ग्राहकों को वैक्सीनेशन के लिए अपील करने को कहा गया है. उन्होंने दुकानदारों से वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की.

कलेक्टर नम्रता गांधी ने बाजारों का लिया जायजा

विशेष छूट के साथ खोली जा रही दुकानें

कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन के बाद मंगलवार से जिले की दुकानें खोल दी गई हैं. सुबह 6:00 से 2:00 तक ज्यादातर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने का आदेश दिए गए हैं. हालांकि इस दौरान कुछ शर्तों के साथ व्यापारियों को छूट दी गई है. हर दुकान में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही दुकानदारों को दुकान के बाहर बोर्ड लगाकर वैक्सीनेशन की लिखित जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है.

अनलॉक के साथ जगदलपुर में बाजार हुए गुलजार, छोटे व्यवसायियों ने ली राहत की सांस

कलेक्टर ने कोरोना टीका लगवाने का किया अपील

कलेक्टर ने बाजारों का जायजा लेकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. उनके साथ मौजूद अधिकारियों ने भी दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन की समझाइस दी. इस दौरान कलेक्टर नम्रता गांधी ने लोगों से कोरोना वैक्सीनेशन कराने की अपील भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.