बिलासपुर: प्रदेश के अलावा बिलासपुर शहर और जिले के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. सुबह तकरीबन 1 घंटे की हल्की बारिश ने तापमान को प्रभावित किया है. शहर में गुरुवार सुबह का तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया. अंचल में बीते 3-4 दिनों से ठंडी हवा भी चल रही है. इससे लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.
जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र पेंड्रा में एकबार फिर तापमान 4 डिग्री के आस-पास पहुंच चुका है. मौसम वैज्ञानिक की मानें, तो मौसम में ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और लोकल प्रभाव के कारण हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.