ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल लेंगे पेंड्रा में कार्यकर्ताओं की बैठक - पेंड्रा में सीएम की बैठक

मरवाही उपचुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन है. सीएम भूपेश बघेल नामांकन जमा होने के बाद कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ये बैठक पेंड्रा के केशव बाड़ा में आयोजित की जा रही है.

cm-bhupesh-baghel-will-hold-a-meeting-of-workers-in-pendra
कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 2:23 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के आखिरी दिन आज कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव का नामांकन दाखिल किया जाएगा. इसकी अगुवाई स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. इनके साथ-साथ कैबिनेट मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक समेत प्रदेश के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद पेंड्रा के केशव बाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एनएसयूआई और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन भी किया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता भूपेश बघेल करेंगे.

पेंड्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

पढ़ें- मरवाही का महासमर: सीएम की मौजूदगी में केके ध्रुव भरेंगे नामांकन

नामांकन की तैयारी के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने के लिए प्रदेश भर से नेता जिले में पहुंचने वाले हैं. प्रदेश कांग्रेस किसान कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस की जीत इस चुनाव में तय है. जोगी के सीएम काल से बीजेपी के पूरे काल तक यहां पर विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. अभी जो भी विकास हुआ है, वह 2 साल में ही हुआ है.

केंद्र को राज्य सरकार को देना चाहिए बकाया राशि

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के लगाए आरोपों का जवाब देते हुए चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ GST देने में अग्रणी राज्य है. जहां कोयले और खनिज से जो लाभ होता है, केंद्र को हमसे जाता है, तो निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ को लाभ मिलना चाहिए. प्रदेश में आवास के रुके हुए कामों में राज्य के संसाधन न देने की बात पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बाद छत्तीसगढ़ के जो अन्य मद की राशियां हैं, चाहे वह जीएसटी हो चाहे अन्य टैक्स की राशि, वह दे देनी चाहिए.

कांग्रेस की जीत का दावा

संसदीय सचिव कुंवर देव निषाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस इस बार बहुत अच्छी स्थिति में है और 15 से 20 साल की तुलना में 2 साल में यहां की जनता मरवाही के विकास को देख रही है. इस बार गांव के लोगों ने ठाना है कि जिसकी सत्ता उसका ही साथ देना है, इसलिए निश्चित रूप से कांग्रेस की जीत तय है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के आखिरी दिन आज कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ केके ध्रुव का नामांकन दाखिल किया जाएगा. इसकी अगुवाई स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. इनके साथ-साथ कैबिनेट मंत्री, संसदीय सचिव, विधायक समेत प्रदेश के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. नामांकन के बाद पेंड्रा के केशव बाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एनएसयूआई और युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन भी किया गया है. इस बैठक की अध्यक्षता भूपेश बघेल करेंगे.

पेंड्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक

पढ़ें- मरवाही का महासमर: सीएम की मौजूदगी में केके ध्रुव भरेंगे नामांकन

नामांकन की तैयारी के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करने के लिए प्रदेश भर से नेता जिले में पहुंचने वाले हैं. प्रदेश कांग्रेस किसान कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस की जीत इस चुनाव में तय है. जोगी के सीएम काल से बीजेपी के पूरे काल तक यहां पर विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ है. अभी जो भी विकास हुआ है, वह 2 साल में ही हुआ है.

केंद्र को राज्य सरकार को देना चाहिए बकाया राशि

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के लगाए आरोपों का जवाब देते हुए चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ GST देने में अग्रणी राज्य है. जहां कोयले और खनिज से जो लाभ होता है, केंद्र को हमसे जाता है, तो निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ को लाभ मिलना चाहिए. प्रदेश में आवास के रुके हुए कामों में राज्य के संसाधन न देने की बात पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बाद छत्तीसगढ़ के जो अन्य मद की राशियां हैं, चाहे वह जीएसटी हो चाहे अन्य टैक्स की राशि, वह दे देनी चाहिए.

कांग्रेस की जीत का दावा

संसदीय सचिव कुंवर देव निषाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस इस बार बहुत अच्छी स्थिति में है और 15 से 20 साल की तुलना में 2 साल में यहां की जनता मरवाही के विकास को देख रही है. इस बार गांव के लोगों ने ठाना है कि जिसकी सत्ता उसका ही साथ देना है, इसलिए निश्चित रूप से कांग्रेस की जीत तय है.

Last Updated : Oct 16, 2020, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.