![CM Baghel met public in bhent mulaqat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_1801newsroom_1674041140_443.jpg)
बिलासपुर : मुख्यमंत्री ग्राम खैरी में अपने भेंट मुलाकात के पहले किसान सम्बोध सिंगरौल के आतिथ्य में भोजन के लिए पहुंचे. मुख्यमंत्री का किसान सिंगरौल के परिवारजनों ने घर के मुख्य द्वार पर तिलक-आरती कर स्वागत किया. पुष्प गुच्छ और शॉल भेंटकर उनका आत्मीय स्वागत किया गया.मुख्यमंत्री ने सिंगरौल परिवार के सदस्यों के सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़िया भोजन का स्वाद चखा. सिंगरौल परिवार ने पूरी आत्मीयता के साथ मुख्यमंत्री को भोजन में चावल, दाल, रोटी के साथ लाल और पालक की मिक्स भाजी, तिवरा भाजी, मुनगा-बड़ी की सब्जी, सेमी-भांटा की सब्जी, बिजौरी, मुरकु, पापड़, सलाद और विशेष रुप से चिरपोटी पताल की चटनी परोसी. मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़िया भोजन के लिए सिंगरौल एवं उनके परिवार को उपहार भेंटकर धन्यवाद दिया.
बिलासपुर में पहली भेंट मुलाकात: इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि '' बिलासपुर विधानसभा का पहला विधानसभा है. भेंट-मुलाकात मई माह में भीषण गर्मी में हमने शुरू किया. आज खैरी में कार्यक्रम हो रहा है.योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन जानने आया हूं. भेंट-मुलाकात के माध्यम से सभी से बात करेंगे और जानेंगे कि जमीनी स्तर पर काम हुआ कि नहीं. ऋण माफी के बारे में पूछते हुए मुख्यमंत्री ने 25 सौ रुपए में धान बेचने वालों की जानकारी ली.उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के हितग्राहियों के बारे में पूछा और कहा कि अभी 3 किस्त दे चुके हैं, तीसरा किस्त दीवाली के समय दिए, चौथा किस्त 31 मार्च को देंगे.
![CM Baghel met public in bhent mulaqat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_1801newsroom_1674041140_876.jpg)
![CM Baghel met public in bhent mulaqat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_1801newsroom_1674041140_576.jpg)
धान खरीदी से सीएम गदगद: मुख्यमंत्री ने कहा कि '' धान खरीदी में रिकॉर्ड बना रहे, पहले साल 84 लाख मीट्रिक टन, दूसरे साल 93 लाख मीट्रिक टन, तीसरे साल 97 लाख मीट्रिक टन इस साल अब तक रिकॉर्ड बना लिए हैं. 3 दिन में ही पैसा किसानों को मिल जाता है.किसान गन्ना की फैक्ट्री लगाने की मांग पर मुख्यमंत्री ने विस्तार से बताया और कहा कि गन्ना से एथेनॉल प्लांट बनाने की कार्रवाई की जा रही है.जो जून में शुरु हो जाएगी. मक्का प्लांट जल्द ही शुरु हो जाएगा. इसी तरह धान से एथेनॉल बनाने की अनुमति केन्द्र नहीं दे रही गन्ने से शक्कर बनाई जाएगी. बचे हुए गन्ने से गुड़ बनाकर बेचे जाने की सरकार की योजना है.
सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणाएं :तखतपुर नगर के जल संकट को दूर करने जल आवर्धन योजना में तखतपुर को खुड़िया जलाशय से जल आपूर्ति की जायेगी. बेलपान मंदिर और मेला स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलपान हेतु एम्बुलेंस प्रदान की जायेगी. बेलपान में प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास 50 सीटर का निर्माण किया जायेगा. तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये भवन निर्माण कराया जायेगा . उस्लापुर फ्लाईओवर से सकरी तक सड़क चौड़ीकरण कराया जायेगा.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में सीएम भूपेश का दौरा
ग्राम भरनी में गुरू घासीदास जयंती मेला स्थल पर भवन एवं अहाता निर्माण कराया जायेगा. ग्राम पंचायत गनियारी को नगर पंचायत बनाया जायेगा. ग्राम संकरीभांटा में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. ग्राम साल्हेकापा में मीडिल स्कूल व ग्राम निगारबंद, बेलसरा तथा पोंगरिहा में प्राथमिक शाला के लिये भवन का निर्माण कराया जायेगा. ग्राम दर्री के स्टेडियम का उन्नयन और बाउंड्रीवाल निर्माण कराया जायेगा. शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज तखतपुर का नामकरण स्व. ठाकुर बलराम सिंह जी पूर्व विधायक तखतपुर के नाम पर.शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय तखतपुर का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर करने हेतु घोषणा.बीजापुर में प्राथमिक शाला का माध्यमिक स्कूल में उन्नयन की भी घोषणा. सेदा माध्यमिक स्कूल के हाई स्कूल में उन्नयन की घोषणा.