बिलासपुर: लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में रविवार को आयोजित यादव समाज के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर पहुंचे. राजधानी रायपुर से हेलीकॉप्टर में सवार होकर मुख्यमंत्री एसईसीएल हेलीपैड पर उतरे. जहां कांग्रेसियों ने जमकर उनका स्वागत किया. इस दौरान यादव समाज के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. कार्यक्रम सभा में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने यादव समाज के अहीर रेजिमेंट और जातीय जनगणना की मांग का समर्थन किया. सीएम ने कहा "अहीर समाज सेवा में समय समय पर अपना बलिदान देता आया है. लंबे समय से अहीर रेजिमेंट की मांग चल रही है, उसका हम समर्थन करते हैं."
समाज के वरिष्ठ नागरिकों के किया सम्मान: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम के दौरान समाज के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ नागरिकों के साथ ही यादव समाज के सम्माननीय नागरिकों का सम्मान किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट सत्र के 1 दिन पहले बिलासपुर पहुंचकर जातिगत जनगणना और प्रदेश से जुड़े जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में यादव समाज को जानकारी देते हुए कहा कि "यादव, अहीर समाज ने देश के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं. जिसे वो हमेशा याद करते हैं."
जातीय जनगणना का किया समर्थन: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यादव समाज के जाति जनगणना और अहीर रेजिमेंट को समर्थन देते हुए कहा कि "अहीर समाज के लिए जातीय जनगणना का वो समर्थन करते हैं, ताकि अहीर समाज के लोगों की जनगणना कर योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जा सके." वहीं कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़ में दूसरा एम्स बिलासपुर में बनेगा तो इससे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को तकलीफ नहीं होनी चाहिए."