गौरेला पेंड्रा मरवाही: अरपा महोत्सव के लिए 3 दिन बचे हैं. इसके तहत पेंड्रा के वार्ड क्रमांक 1 पर स्थित तिपान नदी के उदगम स्थल पर सफाई अभियान चलाया गया. इस सफाई अभियान में जिले के कलेक्टर एसपी समेत अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
10 फरवरी को जिला गठन हुए 1 साल पूरे हो जाएंगे. 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव का आयोजन होना है. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. शुक्रवार को स्थानीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने पेंड्रा के तिपान नदी को साफ किया. इस सफाई अभियान में लगभग दर्जन से अधिक लोगों ने भाग लिया.
सफाई के बाद कुंड को सजाया गया
इस सफाई अभियान में कलेक्टर नम्रता गांधी, पुलिस कप्तान सूरज सिंह परिहार समेत एसडीएम डिगेश पटेल और नगर पंचायत पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान शामिल रहें. नदी की सफाई के बाद कलेक्टर नम्रता गांधी के साथ जनप्रतिनिधियों ने उदगम स्थल के कुंड को सजाया.
अरपा महोत्सव: दुर्गा सरोवर की हुई सफाई
दुर्गा सरोवर की हुई थी सफाई
बीते गुरुवार यानी 4 फरवरी को स्थानीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने पेंड्रा के अमरपुर रोड स्थित दुर्गा सरोवर को साफ किया था. इस सफाई अभियान में लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगों ने भाग लिया था.