गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कलेक्टर ने शहर में फैली गंदगी को हटाने के लिए विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए नगर पंचायत पेंड्रा और गौरेला में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद सफाई कर्मचारियों की टीम ने नगर में जगह-जगह जाकर सफाई अभियान चलाते हुए कचरा साफ किया है.
कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर एसडीएम की उपस्थिति में नगर पंचायत पेंड्रा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया. यह अभियान लगातार कई हफ्तों तक एसडीएम के नेतृत्व में चलेगा. इस पर विशेष ध्यान भी दिया जाएगा.
पढ़ें: जगदलपुर: फिर विवादों में घिरी जलकुंभी साफ करने की मशीन, विपक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
आज इन स्थानों पर हुई सफाई
अभियान के तहत रविवार को गौरेला और पेंड्रा विकासखंड के वार्ड नंबर 6 साप्ताहिक इतवारी बाजार, वार्ड नंबर 12 दैनिक सब्जी और फल मार्केट, वार्ड नंबर 8 नया बस स्टैंड, वार्ड नंबर 11 पेट्रोल पंप के पास और मरवाही रोड में सफाई अभियान चलाया गया. साथ ही लोगो से अपील की गई है कि सफाई की ओर ध्यान दें. लोगों को भी साफ सफाई से रहने के लिए जागरूक करें. ताकि शहर को साफ रखा जा सके.
जानकारी देने की अपील
नगर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि किसी भी नागरिक को अगर ऐसा लगता है कि उनके क्षेत्र में साफ सफाई नहीं हुई है, या उनके क्षेत्र में कोई जगह गंदी है, तो इसकी जानकारी वे एसडीएम को दे सकते हैं. एसडीएम हर हफ्ते सफाई अभियान चलाएंगे. विकासखंडों में सफाई व्यवस्था काफी अच्छी है, लेकिन सफाई व्यवस्था में और सुधार लाने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.