ETV Bharat / state

बिलासपुर: खुल गए स्कूल, बच्चों ने कहा- पहले दिन सिर्फ मस्ती करेंगे - school chale ham

स्कूल के पहले दिन बच्चों में दिखा खासा उत्साह, तो कही बिना बस्ते के ही बच्चे पहुंचे स्कूल.

स्कूल पहुंचे बच्चे
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 3:07 PM IST

बिलासपुर: आज यानी सोमवार से स्कूल खुल गए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे स्कूल समय से पहले पहुंचकर मस्ती कर रहे हैं. सभी बच्चे बिना बैग और कॉपी-पुस्तक के ही स्कूल पहुंचे.

खुल गए स्कूल, बच्चों ने कहा- पहले दिन सिर्फ मस्ती करेंगे

आज 24 जून को शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय और निजी स्कूल शुरू करने के निर्देश थे. इसके बाद ग्रामीण इलाकों के स्कूल में बच्चे तय समय से पहले ही पहुंच गए. खास बात यह रही कि स्कूल पहुंचने वाले ज्यादातर बच्चे बिना बैग, कॉपी-पुस्तक के ही पहुंचे और मस्ती करते नजर आए.

बच्चों ने बताया कि आज सिर्फ मस्ती करेंगे. स्कूल से आज कॉपी, बुक्स मिलेंगी. वे कल से बैग के साथ स्कूल पहुंचकर पढ़ाई करेंगे.

बिलासपुर: आज यानी सोमवार से स्कूल खुल गए हैं और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे स्कूल समय से पहले पहुंचकर मस्ती कर रहे हैं. सभी बच्चे बिना बैग और कॉपी-पुस्तक के ही स्कूल पहुंचे.

खुल गए स्कूल, बच्चों ने कहा- पहले दिन सिर्फ मस्ती करेंगे

आज 24 जून को शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय और निजी स्कूल शुरू करने के निर्देश थे. इसके बाद ग्रामीण इलाकों के स्कूल में बच्चे तय समय से पहले ही पहुंच गए. खास बात यह रही कि स्कूल पहुंचने वाले ज्यादातर बच्चे बिना बैग, कॉपी-पुस्तक के ही पहुंचे और मस्ती करते नजर आए.

बच्चों ने बताया कि आज सिर्फ मस्ती करेंगे. स्कूल से आज कॉपी, बुक्स मिलेंगी. वे कल से बैग के साथ स्कूल पहुंचकर पढ़ाई करेंगे.

Intro:cg_bls_school_2406_CGC10013

बिलासपुर स्कुल का आज पहला दिन है और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे पहले दिन स्कूल समय के पहले ही स्कूल पहुचकर मस्ती करते नजर आये ज्यातर बच्चे बिना बेंग और पुस्तक कापी के ही स्कूल पहुचे है।Body:cg_bls_school_2406_CGC10013

आज 24 जून को शासन के निर्देश अनुसार सभी शासकीय और निजी स्कूल प्रांरभ करने का निर्देश था जिसके बाद ग्रामीण इलाकों के स्कूल में स्कूली बच्चे स्कूल समय से पहले ही स्कूल पहुच गये खास बात यह रही की आज स्कूल पहुचने वाले ज्यातर बच्चे बिना स्कूल बेंग कापी पुस्तक के ही स्कूल पहुचे और स्कूल में मस्ती करते नजर आये।Conclusion:cg_bls_school_2406_CGC10013

वही बच्चों की माने तो आज से स्कूल खुल गये है और आज स्कूल का पहला दिन होने के चलते आज वे बिना बस्ते के ही स्कूल आये है स्कूल से आज कापी पुस्तक मिलेगी जिसके बाद वे कल से स्कूल बैंग के साथ स्कूल पहुचकर पढ़ाई लिखाई में जूट जायेगे।.....

बाईट स्कूल आये बच्चों की बाईट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.