बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी फिल्म में थर्ड जेंडर को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया गया है. फिल्म में उपेक्षा का शिकार होते किन्नरों के बारे में बताया गया है. फिल्म में ये संदेश दिया गया है कि समाज के इस वर्ग को भी लोगों के प्यार और सम्मान की जरूरत है.
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद लगातार एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी फिल्मों का प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के सभी थियेटरों में हुआ है. जिसे दर्शकों का खूब प्यार और स्नेह भी मिलता रहा है. कई सफल फिल्मों निर्माता अनुज शर्मा की एक और फिल्म "सारी लव यू जान" 15 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
थर्ड जेंडर पर आधारित पहली फिल्म
इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि अब तक प्रदर्शित हुई सभी छत्तीसगढ़ी फिल्मों में थर्ड जेंडर के विषय को लेकर कोई फिल्म नहीं बनी है. किन्नरों के जीवन को प्रदर्शित करने के लिए पहली बार कोशिश की गई है. वहीं किन्नर समुदाय भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है.