ETV Bharat / state

आंध्र प्रदेश सड़क हादसा मामला, अबतक छत्तीसगढ़ के 9 लोगों की मौत, बस्तर लाए गए मृतकों के शव - भद्राचलम में गोदावरी नदी में अस्थि विसर्जन

Chhattisgarh people died Road accident in alluri आंध्रप्रदेश के अल्लूरी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में छत्तीसगढ़ के 9 लोगों की मौत हो गई.. जबकि तीन लोग घायल हैं.Road accident in alluri chinthuru. सभी लोग अस्थि विसर्जन कर तेलंगाना से लौट रहे थे. इस दौरान हादसा हुआ. सभी मृतकों के शव बस्तर लाए गए हैं. शव के पहुंचने के बाद बस्तर में मातम पसरा है

Chhattisgarh people died Road accident in alluri
आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 4:04 PM IST

बस्तर/ अल्लूरी: Chhattisgarh people died Road accident in alluriछत्तीसगढ़ से लगे सीमावर्ती राज्य आंध्रप्रदेश के अल्लूरी जिले के चिंतूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 9 लोगों की मौत हुई. लॉरी और बोलेरो वैन के बीच यह हादसा हुआ है. बोलेरो वैन में सवार लोगों की मौत हुई है. सभी मृतक छत्तीसगढ़ के बस्तर के निवासी हैं. बोडुगुडेम चिंतुरमंडल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह सड़क हादसा हुआ है. Road accident in alluri chinthuru

आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा

मृतकों में सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले: मृतकों में सभी छत्तीसगढ़ के बस्तर के रहने वाले हैं, जो तेलंगाना के भद्राचलम में जवान बेटे की अस्थि का विसर्जन कर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि कोंडागांव में सहायक आरक्षक सजेंद्र ठाकुर सने सर्विस राइफल से खुदकुशी कर ली थी. उन्हीं का अस्थि विसर्जन करने परिवार भद्राचलम गया था. वहां से लौटते वक्त यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त 6 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था. 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में तीन और लोगों की मौत हो गई. घायलों का इलाज भद्राचलम अस्पताल में चल रहा था.

ये भी पढ़ें: जशपुर में भीषण सड़क हादसा, एसबीआई के दो कर्मचारियों की मौत

आमने सामने हुई ट्रक और बोलेरो की टक्कर: पुलिस ने बताया कि "विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार लॉरी ने बोलेरो वाहन को टक्कर मार दी. इससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया" सभी लोग पंडरीपानी के रहने वाले सजेंद्र ठाकुर के परिजन थे. जो एक वाहन में सवार होकर भद्राचलम में गोदावरी नदी में अस्थि विसर्जन के लिये गये थे. वापसी के दौरान वाहन ट्रेलर से जा टकरा गई. जिससे यह हादसा हुआ.

हादसे में मरने वाले लोगों के नाम

  • मनीराम ठाकुर
  • कार्तिक ठाकुर
  • राजेश ठाकुर
  • किरण ठाकुर
  • मनीषा ठाकुर
  • साठ ठाकुर
  • नयन ठाकुर
  • डिलेंद्र ठाकुर
  • दिव्यांशु ठाकुर

बस्तर/ अल्लूरी: Chhattisgarh people died Road accident in alluriछत्तीसगढ़ से लगे सीमावर्ती राज्य आंध्रप्रदेश के अल्लूरी जिले के चिंतूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 9 लोगों की मौत हुई. लॉरी और बोलेरो वैन के बीच यह हादसा हुआ है. बोलेरो वैन में सवार लोगों की मौत हुई है. सभी मृतक छत्तीसगढ़ के बस्तर के निवासी हैं. बोडुगुडेम चिंतुरमंडल के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह सड़क हादसा हुआ है. Road accident in alluri chinthuru

आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसा

मृतकों में सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले: मृतकों में सभी छत्तीसगढ़ के बस्तर के रहने वाले हैं, जो तेलंगाना के भद्राचलम में जवान बेटे की अस्थि का विसर्जन कर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि कोंडागांव में सहायक आरक्षक सजेंद्र ठाकुर सने सर्विस राइफल से खुदकुशी कर ली थी. उन्हीं का अस्थि विसर्जन करने परिवार भद्राचलम गया था. वहां से लौटते वक्त यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त 6 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया था. 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में तीन और लोगों की मौत हो गई. घायलों का इलाज भद्राचलम अस्पताल में चल रहा था.

ये भी पढ़ें: जशपुर में भीषण सड़क हादसा, एसबीआई के दो कर्मचारियों की मौत

आमने सामने हुई ट्रक और बोलेरो की टक्कर: पुलिस ने बताया कि "विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार लॉरी ने बोलेरो वाहन को टक्कर मार दी. इससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाद में तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया" सभी लोग पंडरीपानी के रहने वाले सजेंद्र ठाकुर के परिजन थे. जो एक वाहन में सवार होकर भद्राचलम में गोदावरी नदी में अस्थि विसर्जन के लिये गये थे. वापसी के दौरान वाहन ट्रेलर से जा टकरा गई. जिससे यह हादसा हुआ.

हादसे में मरने वाले लोगों के नाम

  • मनीराम ठाकुर
  • कार्तिक ठाकुर
  • राजेश ठाकुर
  • किरण ठाकुर
  • मनीषा ठाकुर
  • साठ ठाकुर
  • नयन ठाकुर
  • डिलेंद्र ठाकुर
  • दिव्यांशु ठाकुर
Last Updated : Nov 23, 2022, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.