ETV Bharat / state

bilaspur latest news बिलासपुर में एक महिला और एक पुरुष की लाश मिलने से सनसनी - Dead body found in Sarkanda and Torva

Bilaspur crime news बिलासपुर में शनिवार को दो अलग अलग क्षेत्रों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. पहली लाश तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान में बंद पड़े स्पिनिंग मिल के पास मिली. तो वहीं दूसरी लाश सरकंडा क्षेत्र मे मिली है. Bilaspur crime news

Dead body found in Bilaspur
बिलासपुर मे मिली लाश
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 7:36 PM IST

बिलासपुर: Bilaspur crime news बिलासपुर में शनिवार को दो अलग अलग क्षेत्रों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. जहां तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान में बंद पड़े स्पिनिंग मिल के पास अधेड़ की लाश मिली है. वहीं दूसरी लाश सरकंडा क्षेत्र मे मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी है. chhattisgarh crime news

बिलासपुर मे मिली लाश


केस 1: दरअसल मिली जानकारी के अनुसार तोरवा क्षेत्र मे जो लाश मिली है उस मृतक का नाम जीवन लाल वर्मा बताया जा रहा है. उसकी उम्र 46 वर्ष है. बताया जा रहा है जीवनलाल पास के ही महमंद गांव का निवासी है. शनिवार की सुबह लोगों ने जीवन लाल की औंधे मुंह पड़ी लाश देखी. जिसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी है. वहीं मौके पर पहुंची तोरवा पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस जीवन लाल वर्मा की मौत की वजह का पता लगा रही है.dead bodies found in bilaspur

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में अरबों खर्च होने के बाद भी सीवरेज प्रोजेक्ट का बुरा हाल, लोगों ने उठाए सवाल

केस 2: bilaspur latest news तो वहीं दूसरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के गीतांजली सिटी फेस टू के पास का है. जहां एक अज्ञात महिला की लाश लोगों ने सुबह सुबह देखी. जिसकी सूचना सरकंडा थाने में दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तफ्तीश की तो लाश की शिनाख्त जबडापारा निवासी महिला के तौर पर हुई.Dead body found in Sarkanda and Torva

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव: पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इन मौत का खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस मामले मे ज्यादा कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है.

बिलासपुर: Bilaspur crime news बिलासपुर में शनिवार को दो अलग अलग क्षेत्रों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. जहां तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान में बंद पड़े स्पिनिंग मिल के पास अधेड़ की लाश मिली है. वहीं दूसरी लाश सरकंडा क्षेत्र मे मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी है. chhattisgarh crime news

बिलासपुर मे मिली लाश


केस 1: दरअसल मिली जानकारी के अनुसार तोरवा क्षेत्र मे जो लाश मिली है उस मृतक का नाम जीवन लाल वर्मा बताया जा रहा है. उसकी उम्र 46 वर्ष है. बताया जा रहा है जीवनलाल पास के ही महमंद गांव का निवासी है. शनिवार की सुबह लोगों ने जीवन लाल की औंधे मुंह पड़ी लाश देखी. जिसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी है. वहीं मौके पर पहुंची तोरवा पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस जीवन लाल वर्मा की मौत की वजह का पता लगा रही है.dead bodies found in bilaspur

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में अरबों खर्च होने के बाद भी सीवरेज प्रोजेक्ट का बुरा हाल, लोगों ने उठाए सवाल

केस 2: bilaspur latest news तो वहीं दूसरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के गीतांजली सिटी फेस टू के पास का है. जहां एक अज्ञात महिला की लाश लोगों ने सुबह सुबह देखी. जिसकी सूचना सरकंडा थाने में दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तफ्तीश की तो लाश की शिनाख्त जबडापारा निवासी महिला के तौर पर हुई.Dead body found in Sarkanda and Torva

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव: पुलिस ने पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इन मौत का खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस मामले मे ज्यादा कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है.

Last Updated : Nov 19, 2022, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.