बिलासपुर: छत्तीसगढ़ BJP प्रभारी डी पुरंदेश्वरी आज बिलासपुर दौरे पर हैं. बीजेपी प्रभारी पहले छत्तीसगढ़ भवन पहुंचेंगी. जहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से उनकी जरूरी चर्चा संभावित है.
परमहंस स्वामी शारदानन्द सरस्वती से मिलने पहुंचेंगी पुरंदेश्वरी
बिलासपुर में परंदेश्वरी रुद्रातिरुद्र यज्ञ में परमहंस स्वामी शारदानन्द सरस्वती का आशीर्वाद लेंगी. यहां तकरीबन 10 बजे बिलासपुर पहुंचने का प्रोग्राम तय है. जहां कुछ देर रुकने के बाद वो यज्ञ स्थल पर पहुंचेंगी.
यज्ञ स्थल पहुंचने के बाद पुरंदेश्वरी नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के निवास पर कुछ देर ठहरेंगी और फिर रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगी पुरंदेश्वरी का यह प्रदेश दौरा बीजेपी के लिए काफी अहम माना जा रहा है.इससे पहले पुरंदेश्वरी राजधानी रायपुर में सक्रिय थीं. यहां उन्होंने पार्टी स्तर पर कई रणनीतिक बैठक ली हैं.
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने अपने पहले छत्तीसगढ़ दौरे में 2 दिन तक मैराथन बैठकें लीं. उन्होंने सांसदों-विधायकों, भाजपा पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और कोर कमेटी से चर्चा की. भाजपा प्रभारी ने सख्त लहजे में मिशन- 2023 पर फोकस करने की हिदायत दी है. डी पुरंदेश्वरी ने भूपेश सरकार पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाया. सोमवार और मंगलवार को डी पुरंदेश्वरी ने मिशन 2013 के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया.