बिलासपुर : भारत निर्वाचन आयोग के नए नियम से बुजुर्गों को अपने मतों का प्रयोग करने मे आसानी हो रही है. जिससे उनके चेहरे खिल गए हैं. निर्वाचन आयोग ने 80 साल उम्र के बुजुर्गों और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग की सुविधा दी है. इस सुविधा के लिए कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने मतदान दलों को होम वोटिंग के लिए टिकरापारा में शुक्रवार को मतदान करवाया.
80 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट :मतदान दल बुजुर्गों के घर पहुंचकर मतदान केंद्र जैसी व्यवस्था किए. इसके बाद उनसे मतदान करवाया. मतदान कर 80 वर्षीय प्रवीण कुमार दामानी ने बताया कि वो डाक मतपत्र के जरिए होम वोटिंग किए हैं. वे रिटायर्ड कर्मचारी है चल पाने में असमर्थ होने की वजह से इस बार वोट डालने की उम्मीद छोड़ दिए थे. लेकिन भारत निर्वाचन आयोग की सुविधा के कारण मताधिकार का प्रयोग कर पाए है.
बुजुर्गों को सबसे ज्यादा मिली सहूलियत : विद्यानगर के 81 वर्षीय गौरी घोष भी चल पाने में असमर्थ हैं. उन्होंने बताया कि मतदान दल के घर पहुंचने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करना उनके लिए आसान हो गया है. इस सुविधा के लिए उन्होंने तहे दिल से भारत निर्वाचन आयोग और मतदान दल का आभार व्यक्त किया. वहीं 88 वर्षीय ग्रीन पार्क निवासी विमला शर्मा ने कहा कि होम वोटिंग के माध्यम से घर पर ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.जिससे उन्हें बहुत सुकून मिला है. वे पहले मतदान केंद्र में घरवालों के सहयोग से पहुंचकर मतदान करते थे लेकिन अब निर्वाचन आयोग ने घर पर ही सुविधा दे दी.
अब तक कितनों लोगों ने की होम वोटिंग :जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 9 नवम्बर तक 374 दिव्यांग और बुजुर्गो ने होम वोटिंग के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इनमें कोटा विधानसभा के 78, तखतपुर विधानसभा के 73, बिल्हा विधानसभा के 42, बिलासपुर विधानसभा के 64, बेलतरा विधानसभा के 69 एवं मस्तूरी विधानसभा के 48 मतदाता शामिल है.