ETV Bharat / state

मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा पूरे देश में चलाएगी महाजनसंपर्क अभियान: अमर अग्रवाल - पूर्व मंत्री ने अमर अग्रवाल

केंद्र की मोदी सरकार के 20 जून को 9 साल पूरे हो जाएंगे. केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा एक महीने तक इसका उत्सव मनाने जा रही है. भाजपा इस अवसर पर पूरे देश मे महाजनसंपर्क अभियान, लोकसभा क्षेत्र में जनसभा आयोजित कर चुनावी वर्ष में लाभ लेने की कोशिश करेगी.

nine years of modi government
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर होगा महाजनसंपर्क अभियान
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 11:01 PM IST

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर होगा महाजनसंपर्क अभियान

बिलासपुर: मोदी सरकार के 20 जून को 9 साल पूरे होने जा रहे हैं. 9 साल पूरे होने पर भाजपा पूरे देश में महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. मोदी सरकार 9 साल में देश हित में लिए गए निर्णय को भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आम जनता तक पहुंचा कर उनका समर्थन लेने का काम करेगी. पूरे देश में 51 बड़ी रैलियां आयोजित की जाएगी. भाजपा के राष्ट्रीय नेता इन रैलियों में भाग लेंगे, इसके साथ ही प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा होगी. इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के अजमेर से शुरू करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में 30 जून को बड़ी आमसभा आयोजित की जाएगी जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शामिल होंगे.

500 लोकसभा को किया गया है टारगेट: पूर्व मंत्री ने अमर अग्रवाल ने बताया कि "आगामी 22 जून को दुर्ग में जनसभा आयोजित की गई है, जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. पूरे देश में 500 लोकसभा और 4000 विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का यह महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. पार्टी के सह प्रभारी नितिन नवीन बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में 3 दिन रहेंगे. बिलासपुर लोकसभा के 25 मंडल हैं. जिसमें प्रबुद्ध जनों की सूची तैयार की गई है, जो घर घर जाएंगे और केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे. भाजपा अपनी पार्टी के प्रबुद्धजनों का एक सम्मेलन कर सम्मान किया जाएगा."

25 जून को तखतपुर विधानसभा में होगा जनसभा: पूर्व मंत्री ने अमर अग्रवाल ने बताया कि "25 जून को तखतपुर विधानसभा में जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में लोकसभा के भाजपा कार्यकर्त्ताओ सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. व्यापारिक सम्मेलन भी किया जाएगा जिसे 3 जुलाई से पूर्व बिल्हा में आयोजित की जाएगी. इस सम्मेलन में व्यापारियों के साथ ही फुटपाथ पर व्यापार करने वाले फुटकर व्यवसाई, ठेला वालो को भी आमंत्रित किया गया है."

पूर्व मंत्री ने अमर अग्रवाल ने बताया कि "केंद्र सरकार द्वारा बिलासपुर लोकसभा में किये कार्यो को भी जनता को बताया जाएगा. जिसमें नेशनल हाईवे, स्मार्ट सिटी की योजना ,कोनी में बन रहे सेंट्रल अस्पताल सहित केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी देने के लिए बेलतरा विधानसभा में कार्यक्रम रखा गया है. देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के संबोधन को आम नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता जान सके. इसके लिए 23 जून से 30 जून तक पार्टी के तमाम कार्यकर्ता घर घर जाकर केंद्र की उपलब्धियों और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के कार्यकाल की जानकारी देंगे."

Baghel targtets Nadda: जेपी नड्डा को भाजपा गंभीरता से नहीं लेती: भूपेश बघेल
Kondagaon News : सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान
कर्नाटक में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का हश्र सबने देखा, यही छत्तीसगढ़ में भी होगा: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं. वैसे वैसे राज्य का राजनैतिक पारा गर्माने लगा है. भाजपा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके को राजनैतिक अवसर के रूप में देख रही है. भाजपा इसका पूरा इस्तेमाल छत्तीसगढ़ के विधानसभा के चुनावों में लेना चाहेगी.

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर होगा महाजनसंपर्क अभियान

बिलासपुर: मोदी सरकार के 20 जून को 9 साल पूरे होने जा रहे हैं. 9 साल पूरे होने पर भाजपा पूरे देश में महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है. मोदी सरकार 9 साल में देश हित में लिए गए निर्णय को भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आम जनता तक पहुंचा कर उनका समर्थन लेने का काम करेगी. पूरे देश में 51 बड़ी रैलियां आयोजित की जाएगी. भाजपा के राष्ट्रीय नेता इन रैलियों में भाग लेंगे, इसके साथ ही प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा होगी. इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के अजमेर से शुरू करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में 30 जून को बड़ी आमसभा आयोजित की जाएगी जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शामिल होंगे.

500 लोकसभा को किया गया है टारगेट: पूर्व मंत्री ने अमर अग्रवाल ने बताया कि "आगामी 22 जून को दुर्ग में जनसभा आयोजित की गई है, जिसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. पूरे देश में 500 लोकसभा और 4000 विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी का यह महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. पार्टी के सह प्रभारी नितिन नवीन बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में 3 दिन रहेंगे. बिलासपुर लोकसभा के 25 मंडल हैं. जिसमें प्रबुद्ध जनों की सूची तैयार की गई है, जो घर घर जाएंगे और केंद्र सरकार के 9 साल की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे. भाजपा अपनी पार्टी के प्रबुद्धजनों का एक सम्मेलन कर सम्मान किया जाएगा."

25 जून को तखतपुर विधानसभा में होगा जनसभा: पूर्व मंत्री ने अमर अग्रवाल ने बताया कि "25 जून को तखतपुर विधानसभा में जनसभा का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में लोकसभा के भाजपा कार्यकर्त्ताओ सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. व्यापारिक सम्मेलन भी किया जाएगा जिसे 3 जुलाई से पूर्व बिल्हा में आयोजित की जाएगी. इस सम्मेलन में व्यापारियों के साथ ही फुटपाथ पर व्यापार करने वाले फुटकर व्यवसाई, ठेला वालो को भी आमंत्रित किया गया है."

पूर्व मंत्री ने अमर अग्रवाल ने बताया कि "केंद्र सरकार द्वारा बिलासपुर लोकसभा में किये कार्यो को भी जनता को बताया जाएगा. जिसमें नेशनल हाईवे, स्मार्ट सिटी की योजना ,कोनी में बन रहे सेंट्रल अस्पताल सहित केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी देने के लिए बेलतरा विधानसभा में कार्यक्रम रखा गया है. देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री के संबोधन को आम नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता जान सके. इसके लिए 23 जून से 30 जून तक पार्टी के तमाम कार्यकर्ता घर घर जाकर केंद्र की उपलब्धियों और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के कार्यकाल की जानकारी देंगे."

Baghel targtets Nadda: जेपी नड्डा को भाजपा गंभीरता से नहीं लेती: भूपेश बघेल
Kondagaon News : सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान
कर्नाटक में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का हश्र सबने देखा, यही छत्तीसगढ़ में भी होगा: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं. वैसे वैसे राज्य का राजनैतिक पारा गर्माने लगा है. भाजपा मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके को राजनैतिक अवसर के रूप में देख रही है. भाजपा इसका पूरा इस्तेमाल छत्तीसगढ़ के विधानसभा के चुनावों में लेना चाहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.