बिलासपुर: ETV भारत खबर का असर हुआ है. आधा दर्जन से अधिक युवतियों को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ शादी करने वाले शिक्षाकर्मी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बता दें की ETV भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
आरोपी की पांचवीं पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटरी कला इलाके में रहने वाली युवती का आरोप है कि आरोपी शिक्षाकर्मी ने नौकरी और शादी का झांसा देकर उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया.
नौकरी लगवाने का दिया झांसा
दरअसल पीड़ित युवती अपने पति से अलग होकर अकेले रहती थी. एक दिन उसके घर में पेशे से शिक्षाकर्मी शमशीर मंसूरी पहुंचा और उसने खुद को यादव समाज का बताते हुए पीड़ित से आधार और राशन कार्ड और दस्तावेज मांगते हुए एक अच्छी नौकरी लगवाने की बात कही.
बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप
युवती शिक्षाकर्मी के झांसे में आ गई. इसके बाद वो उसे लेकर सूरजपुर जिले के शिव प्रताप नगर गया और वहां 10 दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके कुछ दिन बाद युवती को पता चला कि आरोपी शमशीर मंसूरी ने उसे धोखे में रखकर उसके साथ स्टांप पेपर पर लिखा पढ़ी कर शादी किया है.
पहले से शादीशुदा है आरोपी
शमशीर पहले से शादीशुदा है और उसने एक नहीं बल्कि आधा दर्जन से अधिक युवतियों से शादी की है. युवती को आरोपी के सूरजपुर के शिव प्रताप नगर के घर से दस्तावेज भी मिले, जिसमें आरोपी ने कई युवतियों के साथ स्टांप में सहमति के साथ शादी करने के सबूत मिले है.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने युवती के की ओर की गई लिखित शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने फर्जी तरीके से शादी करने वाले आरोपी शिक्षाकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.