बिलासपुर: एक युवक बाइक खरीदने के नाम ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. शातिर ठग ने सोशल मीडिया के माध्यम से बाइक बेचने का झांसा दिया. अलग-अलग नंबरों से कॉल कर चार बार रुपये ट्रांसफर करा लिये. वहीं सोशल मीडिया पर उसने बाइक की कीमत 20 हजार रुपये बताई थी. आरोपी ने युवक से 48,150 रुपये ठग लिए. ठगी का अहसास होने पर युवक ने सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई है.
जरहाभाटा में रहने वाले अशोक कुमार शर्मा ने सोशल मीडिया पर बाइक बिक्री का एक विज्ञापन देखा. जिसमें बाइक की कीमत 20,000 बताई गई थी. सोशल मीडिया पर दिए गए एक नंबर पर अशोक ने जानकारी लेने कॉल किया. उधर किसी संजय कुमार नाम के व्यक्ति ने बात की और खुद को आर्मी अफसर बताकर उसे झांसे में ले लिया.
विधायक के नाम से फोन कर आम लोगों को ठगने का आरोप
भरोसा जताने के लिए आरोपी ने बाइक की फोटो भी उसे व्हाट्सएप पर भेज दी. जिसपर अशोक ने बाइक खरीदने की इच्छा जताई. आरोपी ने अपने अकाउंट की जानकारी दी और उसमें 3,350 रुपये की पहली किस्त मांगी.
जांच में जुटी पुलिस
अशोक ने एक एप के माध्यम से आरोपी को रुपये ट्रांसफर कर दिए. आरोपी ने बातों ही बातों में झांसे में लेकर तीन से चार बार में करीब 48,150 रुपये ट्रांसफर करवा लिए. सिविल लाइन मामले की जांच में जुट गई है.