ETV Bharat / state

6 महीने बाद भी नहीं हुई तखतपुर नगर पालिका की बैठक, भाजयुमो ने CMO को सौंपा ज्ञापन - memorandum regarding meeting

आधा साल बीत जाने के बाद भी तखतपुर नगर पालिका की एक भी बैठक नहीं हुई है. इसपर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने CMO को ज्ञापन सौंपकर बैठक आयोजित की जाने की मांग की है. साथ ही कई और मांगें भी की है.

BJYM District Vice President submitted a memorandum regarding the non-meeting of the Bilaspur Municipality
आधा साल बीतने के बाद भी नहीं हुई बिलासपुर नगर पालिका की बैठक
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:46 PM IST

बिलासपुर: नगर पालिका अधिनियम की धारा 54 के तहत परिषद की सामान्य सभा की बैठक 2 महीने में कम से कम एक बार किया जाना होता है. इसके तहत परिषद का गठन 4 जनवरी 2020 की स्थिति में अब तक 3 बैठकें नियमानुसार किया जाना था, लेकिन 6 महीने बीते जाने के बाद भी अब तक एक भी बैठक नहीं हुई है. इसपर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि बैठक नहीं किया जाना निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने मांग की है कि इसके पीछे के कारणों का उल्लेख करते हुए श्वेत पत्र जारी किया जाए.

बता दें कि निर्वाचित पार्षदों के सभी अधिकार और शक्तियां परिषद की सामान्य सभा की बैठक में स्थापित होती है, जिसमें वार्ड और नगर के विभिन्न समस्याओं और कार्यों को पटल पर रखकर समुचित सामाधान की दिशा में काम करना होता है. भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष और पूर्व भाजपा नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने बताया कि नागरिक सुविधा संबंधी विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका CMO को ज्ञापन सौंपा गया है.

CMO को ज्ञापन सौंपकर की गई मांग

  • वार्ड 7 में लंबित बोर खनन का काम पूरा कराया जाए
  • लंबित राशन कार्ड को जारी करने की मांग
  • नगर में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर अनियमित और अव्यवस्थित सफाई की समस्या दूर करने की मांग
  • बड़ी नाली और नालों की अपूर्ण सफाई की समस्या को दूर करने की मांग
  • आवास किस्त भुगतान में दलगत भेदभाव और अनावश्यक विलंब को दूर करने की मांग
  • चहेते हितग्राही को आवास किस्त का 10 गुना अतिरिक्त भुगतान करने पर कार्रवाई की मांग
  • बरसात के दिनों में भी नगर के खंभों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराया जाए
  • योग्यता के आधार पर कर्मचारियों को विभाग आबंटन करने की मांग
  • प्लेसमेंट और अस्थायी कर्मचारियों से गंभीर वित्तीय काम नहीं कराने की मांग
  • वार्ड 7 और 9 में फिर से लग रहे सब्जी बाजार का विकल्प तैयार करने की मांग
  • पौनी पंसारी बाजार की वस्तुस्थिति से अवगत कराने की मांग
  • वार्ड 11 मजार रोड की अधुरी नाली के निर्माण की मांग
  • विभिन्न वार्डों की नालियों का अपशिष्ट जल मनियारी नदी में प्रवाह करने पर रोक की मांग
  • आय व्यय का त्रैमासिक संक्षेपक प्रस्तुत करने की मांग
  • पीआईसी के निर्णयों से परिषद को अवगत कराने की मांग
  • नगर में स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थित आवागमन बहाल करने की मांग
  • निर्माण सामाग्री और मलबों से पटे सड़कों को बाधा मुक्त करने की मांग
  • खुली मोटर पंप और नल टोटियों से बेवजह बह रहे पेयजल की रोकथाम की मांग
  • पौधरोपण के माध्यम से नगर में ग्रीन जोन विकसित करने की मांग
  • सलाहकार समिति का गठन करने की मांग

पढ़ें: कोरबा: कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, अवैध खनन पर लगाम लगाने दिए निर्देश

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने ऊपर दिए गए कई जनहित के अतिआवश्यक मामलों को विषय सूची में सम्मिलित कर 7 दिन के अंदर बैठक आयोजित करने और हर दो महीने में एक बैठक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका CMO को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है.

बिलासपुर: नगर पालिका अधिनियम की धारा 54 के तहत परिषद की सामान्य सभा की बैठक 2 महीने में कम से कम एक बार किया जाना होता है. इसके तहत परिषद का गठन 4 जनवरी 2020 की स्थिति में अब तक 3 बैठकें नियमानुसार किया जाना था, लेकिन 6 महीने बीते जाने के बाद भी अब तक एक भी बैठक नहीं हुई है. इसपर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष का कहना है कि बैठक नहीं किया जाना निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. भाजयुमो जिला अध्यक्ष ने मांग की है कि इसके पीछे के कारणों का उल्लेख करते हुए श्वेत पत्र जारी किया जाए.

बता दें कि निर्वाचित पार्षदों के सभी अधिकार और शक्तियां परिषद की सामान्य सभा की बैठक में स्थापित होती है, जिसमें वार्ड और नगर के विभिन्न समस्याओं और कार्यों को पटल पर रखकर समुचित सामाधान की दिशा में काम करना होता है. भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष और पूर्व भाजपा नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन ने बताया कि नागरिक सुविधा संबंधी विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका CMO को ज्ञापन सौंपा गया है.

CMO को ज्ञापन सौंपकर की गई मांग

  • वार्ड 7 में लंबित बोर खनन का काम पूरा कराया जाए
  • लंबित राशन कार्ड को जारी करने की मांग
  • नगर में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर अनियमित और अव्यवस्थित सफाई की समस्या दूर करने की मांग
  • बड़ी नाली और नालों की अपूर्ण सफाई की समस्या को दूर करने की मांग
  • आवास किस्त भुगतान में दलगत भेदभाव और अनावश्यक विलंब को दूर करने की मांग
  • चहेते हितग्राही को आवास किस्त का 10 गुना अतिरिक्त भुगतान करने पर कार्रवाई की मांग
  • बरसात के दिनों में भी नगर के खंभों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था कराया जाए
  • योग्यता के आधार पर कर्मचारियों को विभाग आबंटन करने की मांग
  • प्लेसमेंट और अस्थायी कर्मचारियों से गंभीर वित्तीय काम नहीं कराने की मांग
  • वार्ड 7 और 9 में फिर से लग रहे सब्जी बाजार का विकल्प तैयार करने की मांग
  • पौनी पंसारी बाजार की वस्तुस्थिति से अवगत कराने की मांग
  • वार्ड 11 मजार रोड की अधुरी नाली के निर्माण की मांग
  • विभिन्न वार्डों की नालियों का अपशिष्ट जल मनियारी नदी में प्रवाह करने पर रोक की मांग
  • आय व्यय का त्रैमासिक संक्षेपक प्रस्तुत करने की मांग
  • पीआईसी के निर्णयों से परिषद को अवगत कराने की मांग
  • नगर में स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाकर व्यवस्थित आवागमन बहाल करने की मांग
  • निर्माण सामाग्री और मलबों से पटे सड़कों को बाधा मुक्त करने की मांग
  • खुली मोटर पंप और नल टोटियों से बेवजह बह रहे पेयजल की रोकथाम की मांग
  • पौधरोपण के माध्यम से नगर में ग्रीन जोन विकसित करने की मांग
  • सलाहकार समिति का गठन करने की मांग

पढ़ें: कोरबा: कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, अवैध खनन पर लगाम लगाने दिए निर्देश

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने ऊपर दिए गए कई जनहित के अतिआवश्यक मामलों को विषय सूची में सम्मिलित कर 7 दिन के अंदर बैठक आयोजित करने और हर दो महीने में एक बैठक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका CMO को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.