गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : मरवाही विधानसभा उपचुनाव में महज कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इस सीट को जीतने के लिए भाजपा ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आदिवासी वोटरों को लुभाने के लिए आदिवासी कंवर समाज के सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय पहुंचे. उन्होंने वोटरों से बीजेपी को वोट करने की अपील की. इस दौरान पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भी वहां मौजूद रहे.
विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कलेक्टर से लेकर छोटे अधिकारी, कर्मचारी जो अभी कांग्रेस के पक्ष में काम कर रहे हैं, उन्हें वे याद रखे हैं. उन्होंने कहा कि वे सभी का नाम नोट कर रहे हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में दौरान प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार वापस आएगी और आप लोगों से हिसाब चुकता करेगी.
पढ़ें- रायपुर: कृषि कानून के विरोध में 10 अक्टूबर को कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय वर्चुअल किसान सम्मेलन
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म
इस मौके पर गुरुवार को बीजेपी नेता रामविचार नेताम के बयान जिसमें उन्होंने मरवाही में विकास ना होने की वजह यहां से बीजेपी का विधायक नहीं चुने जाने को बताया था, पर जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष की जुबान फिसल गई और उन्होंने रूलिंग पार्टी के प्रत्याशी को विधायक बनाने की बात कह दी. बाद में प्रति प्रश्न में भूल सुधारते हुए उन्होंने नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को देखते हुए वोट देने की अपील की, जबकि छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म और कानून-व्यवस्था को लेकर विष्णुदेव साय ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से नई सरकार बनी है, तब से आदिवासी दलित और अन्य वर्ग पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं.
कांग्रेस के शासन काल में ज्यादा हो रहे रेप
विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल के 13 महीनों में 2,575 रेप के मामले हुए हैं और यह आंकड़े 5 माह पहले के हैं. उन्होंने कहा कि यदि आप ताजा आंकड़ों को देखेंगे, तो 3 हजार के पार हो गई होंगी. उन्होंने कोंडागांव के धनोरा में युवती के साथ हुई गैंगरेप का भी जिक्र किया. उन्होंने जनता से अपील कि वे सोच-समझकर फैसला लें.