गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव की घोषणा के बाद बीजेपी ने रविवार को सबसे पहले अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बीजेपी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह हैं, जो पेशे से एक चिकित्सक हैं.
डॉ. गंभीर सिंह पर बीजेपी ने जताया भरोसा
मरवाही विकासखंड के लट कोनी खुर्द गांव के रहने वाले गंभीर सिंह 11 जून 1968 में गौड़ परिवार में जन्मे और प्राथमिक शिक्षा गांव में ही पूरी करने के बाद 1999 में भारतीय रेलवे के जनरल सर्जन बने. वे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में भी सेवा दे चुके हैं. 2005 में रायपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में विभागाध्यक्ष के रूप में भी सेवा दी. गंभीर सिंह की पत्नी मंजू सिंह जानी-मानी डॉक्टर हैं. गंभीर सिंह के पिता प्रेम सिंह गोंडवाना आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले चुके हैं. साल 2013 के चुनाव में भी गंभीर सिंह का नाम बीजेपी की ओर से प्रमुखता से था लेकिन बाद में समीरा पैकरा को प्रत्याशी बनाया गया.
पढ़ें- मरवाही उपचुनाव: डॉ गंभीर सिंह होंगे भाजपा के प्रत्याशी
'इस बार तोड़ देंगे मिथक'
इस बार बीजेपी ने इन्हें अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. प्रत्याशी चयन होने के बाद गंभीर सिंह कार्यकर्ताओं के दम पर मरवाही चुनाव जीतने का दम भरते हैं. छत्तीसगढ़ राज्य बनाने के बाद बीजेपी कभी भी मरवाही से नहीं जीती है. प्रत्याशी गंभीर सिंह कहते हैं कि उन्हें विश्वास है कि वह इस बार मिथक तोड़ देंगे. शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि इनका प्रमुख मुद्दा होगा, जिसे यह मतदाताओं के बीच लेकर जाएंगे. गंभीर सिंह क्षेत्र की समस्याओं को विशेष गंभीरता से लेने की बात कह रहे हैं.