बिलासपुर : खबर बिलासपुर जिले के बिल्हा से है. जहां दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित करने वाले सास-ससुर और पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शादी के 2 साल बाद भी महिला को उसका पति और सास ससुर दहेज के लिए परेशान करते थे. इसकी जानकारी पीड़िता ने अपने माता-पिता को दी. माता पिता ने ससुराल में बेटी की खुशी को ध्यान में रखते हुए फिर से दहेज दिया. यह सिलसिला चलता रहा. लेकिन दहेज लोभी की लालच और भी बढ़ती गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने सास, ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, परिवार वाले दहेज मांगने के साथ-साथ पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित करने लगे. पीड़ित महिला घबराकर अपने मायके बिल्हा पहुंच गई. उसने पूरी घटना की जानकारी परिवार वालों को दी. पीड़िता ने परिजनों के साथ जाकर बिल्हा थाने में केस दर्ज कराया. पुलिस ने पहले तो मामले की जांच की. इसके बाद आरोपी पति, सास और ससुर को सरायपाली महासमुंद से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सभी के खिलाफ दहेज प्रकरण के तहत कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें : 'समाधान' से समाधान: दहेज प्रताड़ना केस में FIR दर्ज न करने पर TI सस्पेंड
'समाधान' से निकल रहा समाधन
'समाधान' नाम से छत्तीसगढ़ पुलिस एक कार्यक्रम चला रही है. इसके तहत एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. जिसपर लोग अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं. इस नंबर से खुद छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी जुड़े हुए हैं. हर शिकायत को वो खुद गंभीरता से देखते हैं. समाधान के तहत कई लंबित केस का निराकरण किया जा चुका है.