बिलासपुर: प्रदेश में भले ही टोनही प्रताड़ना को लेकर कानून बना दिए गए हों, लेकिन ग्रामीण इलाकों में कानून का भय नजर नहीं आता. जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में टोनही प्रताड़ना का मामला सामने आया है. बिलासपुर में जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने पड़ोसी महिला के घर घुसकर मारपीट की. मामले की शिकायत मस्तूरी थाने में की गई है. पुलिस मामले जांच कर रही है.
क्या है पूरा मामला: बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा का यह मामला है. जहां पड़ोसी महिलाओं पर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए गांव के कुछ पडोसियों ने पीड़ित के घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट की है. इस मारपीट में घर के कई लोगों को चोटें आई है. परिवार के लोगों ने मस्तूरी थाना पहुंचकर आरोपी युवकों के खिलाफ टोनही प्रताड़ना अधिनियम के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.
कवर्धा में टोनही के शक में महिला की हत्या, पड़ोसी निकला कातिल |
धमतरी में तंत्र मंत्र के नाम पर पैसे ऐंठे, आरोपी गिरफ्तार |
छत्तीसगढ़ में कड़ा कानून फिर भी नहीं रुक रहे टोनही प्रताड़ना के मामले |
पुलिस कर रही मामले की जांच: मस्तूरी थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत से जब हमने मोबाइल फोन से संपर्क किया. तो उन्होने बताया, खैरा गांव का एक परिवार शिकायत लेकर थाने पहुंचा था. उनका आरोप है कि पड़ोसी ने टोनही कहकर उनसे और महिलाओं से मारपीट की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी."
पुलिस पर लगे गंभीर आरोप: मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस वाले मामले को समान्य बताते हुए समझौता कराने की बात कर रहे थे. लेकिन पीड़ित केस दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे औैर कार्रवाई नहीं होगी, तो वह धरने पर बैठेंगे.