बिलासपुर: बिलासपुर रेल मंडल ने माल ढुलाई के लिए मिले लक्ष्य और राजस्व को 52 दिन पहले ही हासिल कर लिया है. मंडल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में माल ढुलाई के आंकड़ों के रिकॉर्ड को कायम रखा है.
बिलासपुर मंडल ने अपने-अपने रिकॉर्ड को कायम रखते हुए राजस्व और माल ढुलाई के लक्ष्य को हासिल कर लिया है. बिलासपुर रेलवे ने इसका श्रेय अपने रेलकर्मियों को दिया है. इस वित्तीय वर्ष में 7 फरवरी 2022 तक बिलासपुर रेलवे डिवीजन ने आय के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान करत हुए 15795.90 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जन किया है. रेलवे द्वारा माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह की रियायतें भी अपने उपभोक्ताओं को दी गई है.
साथ ही बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के माध्यम से पारंपरिक के अलावा कई नई वस्तुओं का भी परिवहन रेलवे द्वारा किया जा रहा है. माल परिवहन से संबंधित उपभोक्ताओं के समस्याओं का भी निदान किया जा रहा है. साथ ही मौजूदा नेटवर्क में मालगाड़ियों की गति में भी काफी वृद्धि की गई है. मालगाड़ियों की गति में सुधार से सभी हितधारकों के लिए लागत की बचत हो रही है. इन सभी कार्यों के फलस्वरूप ही मंडल में माल ढुलाई राजस्व अर्जन में अच्छे प्रदर्शन के परिणाम मिले हैं.
वित्तीय वर्ष 2021-22 में 30 नवम्बर 2021 को ही 100 मिलियन टन माल ढुलाई करने का कीर्तिमान सिर्फ 244 दिनों में किया पूरा कर लिया गया था. अब 52 दिन पहले ही माल ढुलाई का राजस्व मिलने से रेलवे विभाग काफी खुश है.