ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नए सरकार के शपथ ग्रहण के बाद लोगों में जगी आस, सस्ते LPG सिलेंडर के लिए EKYC प्रक्रिया तेज ! - ईकेवाईसी की प्रक्रिया करने के लिए अंगूठे का निशान

Gas cylinder at low price in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में नए सरकार के शपथ ग्रहण के बाद लोगों की उम्मीदें सरकार से बढ़ने लगी है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ने सरकार गठन के बाद सस्ता गैस सिलेंडर का वादा किया था. बीजेपी की सरकार बनने के बाद गैस सिलेंडर के लिए ईकेवाईसी प्रक्रिया के लिए लोगों की कतारें लगी हुई है. EKYC For Gas cylinder at low price in Chhattisgarh

Gas cylinder at low price in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में गैस सिलेंडर के लिए ईकेवाईसी प्रक्रिया हुई तेज
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 13, 2023, 7:07 PM IST

सस्ते LPG सिलेंडर के लिए EKYC प्रक्रिया तेज

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में जनता की आस नए सरकार से बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, विधानसभ चुनाव से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. इसके बाद कंपनियों ने ई केवाईसी प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इस प्रक्रिया के बारे में पता भी नहीं है. बिलासपुर में ईकेवाईसी के लिए गैस कनेक्शनधारी को एजेंसी जाकर ईकेवाईसी की प्रक्रिया करने के लिए अंगूठे का निशान लगाना पड़ रहा है.

बिलासपुर में गैस सिलेंडर के लिए ईकेवाईसी: इसके अलावा ई केवाईसी के लिए गैस कार्ड और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ने पर, जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है, उन्हें ई केवाईसी कराकर अंगूठे का निशान लगाना पड़ रहा है. बिलासपुर में इसके लिए गैस एजेंसियों के सामने उपभोक्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. उपभोक्ता लाइन लगाकर ई केवाईसी करा रहे हैं. इससे उन्हें फिलहाल परेशानी तो हो रही है लेकिन भविष्य में उन्हें इसका लाभ भी मिलेगा.

LPG उपभोक्ताओं के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य: दरअसल, छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने सस्ता रसोई गैस देने का वादा किया था. अब राज्य में भाजपा की सरकार बन गई है. ऐसे में सस्ता गैस सिलेंडर मिलने की आस आम लोगों में बढ़ गई है. शासन के पूर्व निर्देश के अनुसार सभी गैस कंपनियां उपभोक्ताओं से ई केवाईसी कराना अनिवार्य कर दी है. यही कारण है कि सस्ती गैस लेने के नाम पर आम उपभोक्ता गैस एजेंसियों के सामने लाइन लगाकर ई केवाईसी करा रहा है. यदि गैस उपभोक्ता ई केवाईसी नहीं कराया है तो उन्हें घरेलू गैस से वंचित होना पड़ेगा. यही कारण है कि उपभोक्ताओं के लिए ई केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है.

चुनाव के समय भाजपा ने सस्ता सिलेंडर देने का वादा किया था. अब भाजपा की सरकार बन गई है. उम्मीद है कि 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा. ई केवाईसी करने के लिए सुबह से लाइन में हैं. एक दिन का समय खराब होने से यदि महीने में 500 से भी ज्यादा की बचत होगी है तो उन्हें कोई हर्ज नहीं है. इसलिए वह लाइन लगाकर ई केवाईसी करवा रही हैं. - संतोषी बाई, बंधावापारा निवासी

क्या कहते हैं घरेलू गैस के उपभोक्ता ? : तालापारा की रहने वाली गुलफारुन्निसा ने बताया कि, "मेरे पति के नाम से सिलेंडर है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मेरे नाम से सिलेंडर सस्ता में मिलेगा कि मेरे पति के नाम से सस्ता मिलेगा. ये जानकारी के लिए यहां आई हूं." वहीं, कन्नाबहरा में रहने वाले अख्तर खान ने कहा कि बीपीएल राशन कार्ड धारकों को भाजपा सस्ता सिलेंडर देगी. लेकिन इसमें यह समझ नहीं आ रहा है कि उज्जवला गैस कनेक्शनधारी को सस्ता सिलेंडर मिलेगा या बीपीएल राशन कार्ड धारक या फिर सभी उपभोक्ताओं को सस्ता मिलेगा."

कई लोगों को नहीं है योजनाओं की जानकारी:छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद 500 रू में गैस सिलेंडर पाने की आस आम जनता में बढ़ गई है. कई जिलों में ई केवाईसी शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस योजना में अभी यह किसी को जानकारी नहीं है कि बीपीएल राशन कार्डधारी में किस कैटेगरी के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. लोगों में यह भ्रम है कि उज्जवला गैस कनेक्शन वालों को ही सस्ता सिलेंडर मिलेगा, लेकिन अब तक पूरी योजना की जानकारी किसी को भी नहीं है.

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने ली सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ में पहली बार बने दो डिप्टी सीएम, अरुण साव और विजय शर्मा ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ
विजय शर्मा बने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम, जानिए कैसा है राजनीतिक सफर ?

सस्ते LPG सिलेंडर के लिए EKYC प्रक्रिया तेज

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में जनता की आस नए सरकार से बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, विधानसभ चुनाव से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. इसके बाद कंपनियों ने ई केवाईसी प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इस प्रक्रिया के बारे में पता भी नहीं है. बिलासपुर में ईकेवाईसी के लिए गैस कनेक्शनधारी को एजेंसी जाकर ईकेवाईसी की प्रक्रिया करने के लिए अंगूठे का निशान लगाना पड़ रहा है.

बिलासपुर में गैस सिलेंडर के लिए ईकेवाईसी: इसके अलावा ई केवाईसी के लिए गैस कार्ड और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ने पर, जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है, उन्हें ई केवाईसी कराकर अंगूठे का निशान लगाना पड़ रहा है. बिलासपुर में इसके लिए गैस एजेंसियों के सामने उपभोक्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. उपभोक्ता लाइन लगाकर ई केवाईसी करा रहे हैं. इससे उन्हें फिलहाल परेशानी तो हो रही है लेकिन भविष्य में उन्हें इसका लाभ भी मिलेगा.

LPG उपभोक्ताओं के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य: दरअसल, छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने सस्ता रसोई गैस देने का वादा किया था. अब राज्य में भाजपा की सरकार बन गई है. ऐसे में सस्ता गैस सिलेंडर मिलने की आस आम लोगों में बढ़ गई है. शासन के पूर्व निर्देश के अनुसार सभी गैस कंपनियां उपभोक्ताओं से ई केवाईसी कराना अनिवार्य कर दी है. यही कारण है कि सस्ती गैस लेने के नाम पर आम उपभोक्ता गैस एजेंसियों के सामने लाइन लगाकर ई केवाईसी करा रहा है. यदि गैस उपभोक्ता ई केवाईसी नहीं कराया है तो उन्हें घरेलू गैस से वंचित होना पड़ेगा. यही कारण है कि उपभोक्ताओं के लिए ई केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है.

चुनाव के समय भाजपा ने सस्ता सिलेंडर देने का वादा किया था. अब भाजपा की सरकार बन गई है. उम्मीद है कि 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा. ई केवाईसी करने के लिए सुबह से लाइन में हैं. एक दिन का समय खराब होने से यदि महीने में 500 से भी ज्यादा की बचत होगी है तो उन्हें कोई हर्ज नहीं है. इसलिए वह लाइन लगाकर ई केवाईसी करवा रही हैं. - संतोषी बाई, बंधावापारा निवासी

क्या कहते हैं घरेलू गैस के उपभोक्ता ? : तालापारा की रहने वाली गुलफारुन्निसा ने बताया कि, "मेरे पति के नाम से सिलेंडर है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मेरे नाम से सिलेंडर सस्ता में मिलेगा कि मेरे पति के नाम से सस्ता मिलेगा. ये जानकारी के लिए यहां आई हूं." वहीं, कन्नाबहरा में रहने वाले अख्तर खान ने कहा कि बीपीएल राशन कार्ड धारकों को भाजपा सस्ता सिलेंडर देगी. लेकिन इसमें यह समझ नहीं आ रहा है कि उज्जवला गैस कनेक्शनधारी को सस्ता सिलेंडर मिलेगा या बीपीएल राशन कार्ड धारक या फिर सभी उपभोक्ताओं को सस्ता मिलेगा."

कई लोगों को नहीं है योजनाओं की जानकारी:छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद 500 रू में गैस सिलेंडर पाने की आस आम जनता में बढ़ गई है. कई जिलों में ई केवाईसी शुरू कर दिया गया है. हालांकि इस योजना में अभी यह किसी को जानकारी नहीं है कि बीपीएल राशन कार्डधारी में किस कैटेगरी के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. लोगों में यह भ्रम है कि उज्जवला गैस कनेक्शन वालों को ही सस्ता सिलेंडर मिलेगा, लेकिन अब तक पूरी योजना की जानकारी किसी को भी नहीं है.

छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय ने ली सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ में पहली बार बने दो डिप्टी सीएम, अरुण साव और विजय शर्मा ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ
विजय शर्मा बने छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम, जानिए कैसा है राजनीतिक सफर ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.