ETV Bharat / state

Bilaspur News: पेट्रोल पंप पर लूट का मास्टर माइंड निकला ऑटो ड्राइवर - Bilaspur Crime News

बिलासपुर कोटा क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप पर हुए गोलीकांड मामले का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को किया. मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान अन्य मामलों में भी आरोपियों की शामिल होने की जानकारी मिली है. मुख्य आरोपी धौलपुर राजस्थान और बाकी के दो आरोपी शहर के तालापारा क्षेत्र के रहने वाले हैं. मास्टरमाइंड शहर में आकर ऑटो चलाने का काम करता था. Bilaspur Crime News

Bilaspur Crime News
गोलीकांड के मास्टरमाइंड सहित तीनों आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 2:09 PM IST

बिलासपुर: जिले के कोटा लोरमी रोड स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप पर 3 जनवरी 2023 की रात करीब 8 बजे बाइक पर 3 नकाबपोश बाइक लेकर पेट्रोल डलवाने पहुंचे और पेट्रोल पंप की रेकी करके चले गए. कुछ ही मिनट में लौटकर तीनों पेट्रोल पंप पर लूट की नीयत से ऑफिस के सामने रुके और गोली चला दी. हालांकी गोली चलने से कोई हताहत नहीं हुआ. पेट्रोल पंप मैनेजर ने कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच के बाद तीनों आरोपियों को पुलिल ने गिरफ्तार कर लिया है.

300 गांव और 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए: मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने 15 सदस्यीय टीम गठित की थी. आरोपियो की तलाश के लिए कोटा, तखतपुर, रतनपुर, लोरमी, जूनापारा, बेलगहना, गौरेला-पेण्ड्रा के लगभग 300 गांव में पतासाजी की गई. साथ ही लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला गया. इसके साथ ही 100 से अधिक संदेहियों से भी पुलिस ने पूछताछ की.

आरोपियों की पहचान के लिए सोशल मीडिया का लिया सहारा: आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी. साथ ही घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों द्वारा पहने जैकेट और घटना में उपयोग बाइक को सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से लगातार प्रचारित किया गया. इस बीच सूचना मिली कि वैसा ही जैकेट पहना व्यक्ति सरकण्डा के अटल आवास मुरूम खदान में रहता है, जो ऑटो चलाने का काम करता है. सूचना पर घेराबंदी करते पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इस पर उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की.

रायपुर में गर्लफ्रेंड हुई छेड़खानी की शिकार तो नाबालिग बॉयफ्रेंड ने कर दिया कांड

निशानदेही पर बाकी के दोनों साथी भी पकड़े गए: आरोपी ने घटना में शामिल अन्य 2 व्यक्ति शेख मुस्तफा और अब्दुल खान निवासी मुरूम खदान अटल आवास सरकण्डा का नाम लिया. उन दोनों को भी हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर मालूम चला कि घटना का आरोपी अब्दुल इरसान जो घौलपुर राजस्थान का रहने वाला है. उसकी रिश्तेदारी शेख मुस्तफा के घर थी. शेख मुस्तफा अब्दुल इरसान के साथ धौलपुर गया था और वहां से देशी कट्टा लेकर आया. फिर तीनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई.

लूट की बाइक से घटना को दिया था अंजाम: कोटा पुष्कर पेट्रोल पंप की घटना के पहले 27 दिसंबर 2022 को दो आरोपी शेख इरसान व शेख मुस्तफा ने कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह अंडरब्रिज के पास स्टेशन मास्टर के सिर पर कट्टा रखकर उसकी बाइक सीजी 10 एनए 9783 नकदी और मोबाइल को लूटा. उसी लूट की बाइक को काले रंग से पेंट कर नंबर प्लेट को निकाल कर 3 जनवरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों से 315 बोर का देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खाली खोखा, लूट की बाइक और मोबाइल बरामद कर जब्त किया. वहीं आरोपियों को पूछताछ जारी है.

बिलासपुर: जिले के कोटा लोरमी रोड स्थित पुष्कर पेट्रोल पंप पर 3 जनवरी 2023 की रात करीब 8 बजे बाइक पर 3 नकाबपोश बाइक लेकर पेट्रोल डलवाने पहुंचे और पेट्रोल पंप की रेकी करके चले गए. कुछ ही मिनट में लौटकर तीनों पेट्रोल पंप पर लूट की नीयत से ऑफिस के सामने रुके और गोली चला दी. हालांकी गोली चलने से कोई हताहत नहीं हुआ. पेट्रोल पंप मैनेजर ने कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच के बाद तीनों आरोपियों को पुलिल ने गिरफ्तार कर लिया है.

300 गांव और 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए: मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पारुल माथुर ने 15 सदस्यीय टीम गठित की थी. आरोपियो की तलाश के लिए कोटा, तखतपुर, रतनपुर, लोरमी, जूनापारा, बेलगहना, गौरेला-पेण्ड्रा के लगभग 300 गांव में पतासाजी की गई. साथ ही लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला गया. इसके साथ ही 100 से अधिक संदेहियों से भी पुलिस ने पूछताछ की.

आरोपियों की पहचान के लिए सोशल मीडिया का लिया सहारा: आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी. साथ ही घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों द्वारा पहने जैकेट और घटना में उपयोग बाइक को सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से लगातार प्रचारित किया गया. इस बीच सूचना मिली कि वैसा ही जैकेट पहना व्यक्ति सरकण्डा के अटल आवास मुरूम खदान में रहता है, जो ऑटो चलाने का काम करता है. सूचना पर घेराबंदी करते पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. इस पर उसने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की.

रायपुर में गर्लफ्रेंड हुई छेड़खानी की शिकार तो नाबालिग बॉयफ्रेंड ने कर दिया कांड

निशानदेही पर बाकी के दोनों साथी भी पकड़े गए: आरोपी ने घटना में शामिल अन्य 2 व्यक्ति शेख मुस्तफा और अब्दुल खान निवासी मुरूम खदान अटल आवास सरकण्डा का नाम लिया. उन दोनों को भी हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर मालूम चला कि घटना का आरोपी अब्दुल इरसान जो घौलपुर राजस्थान का रहने वाला है. उसकी रिश्तेदारी शेख मुस्तफा के घर थी. शेख मुस्तफा अब्दुल इरसान के साथ धौलपुर गया था और वहां से देशी कट्टा लेकर आया. फिर तीनों ने मिलकर लूट की योजना बनाई.

लूट की बाइक से घटना को दिया था अंजाम: कोटा पुष्कर पेट्रोल पंप की घटना के पहले 27 दिसंबर 2022 को दो आरोपी शेख इरसान व शेख मुस्तफा ने कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह अंडरब्रिज के पास स्टेशन मास्टर के सिर पर कट्टा रखकर उसकी बाइक सीजी 10 एनए 9783 नकदी और मोबाइल को लूटा. उसी लूट की बाइक को काले रंग से पेंट कर नंबर प्लेट को निकाल कर 3 जनवरी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों से 315 बोर का देसी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खाली खोखा, लूट की बाइक और मोबाइल बरामद कर जब्त किया. वहीं आरोपियों को पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.