बिलासपुर: पचपेड़ी थाना क्षेत्र में सरपंच पुत्र की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां पिस्टल अड़ाकर दूसरे गांव के सरपंच को जान से मारने की धमकी दी गई है.जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करने के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही थी. जिसके बाद समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया.
बंदूक तानकर जान से मारने की दी धमकी: बुधवार को मारपीट के मामले को लेकर केंवट समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया. ग्रामीणों ने आरोपी पर जुर्म दर्ज करने की मांग की है. पीड़ित पुरन लाल केंवट ग्राम सेमरीडीह का निवासी है और ग्राम पंचायत जैतपुरी का सरपंच है.
"मुझे 9 सितंबर की दोपहर रामायण यादव पिता चैतराम यादव ने फोन करके पतईडीह सरपंच प्रतिनिधि साहेब लाल के घर बुलाया. मेरे वहां पहुंचने पर मुझे धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी है. आरोपी आये दिन मुझे फोन करके घर बुलाकर धमकाता और अपने बंदूक का रौब जमाकर जान से मारने की धमकी दिया है." - पुरन लाल केंवट. सरपंच, जैतपुरी
क्या है पूरा मामला? : कुछ समय पहले क्रेटा गाडी से पुरनलाल, बाबूलाल, अनुप नायक, रामबहोरन ग्राम सेमराडीह से अनूप नायक के ससुराल गरियाबंद जा रहे थे. तो उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस घटना में पतईडीह सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल और पचपेड़ी थाना के मुंशी बहोरन सिन्हा की मौत हो गई थी. उस समय वाहन का इंश्योरेंस नहीं था. इस पर मृतक के परिवार वाले ने अनूप नायक पर केस करने का बात कही थी. जिसके बाद अनूप ने पुरनलाल को अपने घर बुलाकर उससे 32 लाख रुपये की मांग की. पुरन ने जब इसका विरोध किया, तो अनूप नायक ने उससे मारपीट करना चालू कर दिया. पुरन लाल केंवट किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागा था.
पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी: पुरन लाल केंवट ने पचपेड़ी थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया है. मामले में जब पचपेड़ी थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने बताया कि, मामले में अलग अलग धाराओं में जुर्म दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.