बिलासपुर: विधायक शैलेश पाण्डेय तखतपुर से विधायक रश्मि आशिष सिंह और शहर के मेयर रामशरण यादव ने शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम चला रखी है. इसी कड़ी में मेयर ने कोतवाली क्षेत्र में लोगों को मुफ्त में मास्क बांटे और हर जगह को सैनीटाईज भी कराया.
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए मेयर और विधायक ने गोलबाजार, सदर बाजार क्षेत्र में जाकर लोगों को शासन-प्रशासन के की ओर से दिए हुए दिशा निर्देशों को पालन करने का आग्रह किया और वहीं शहर विधायक ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अपील भी की है.
जागरुकता अभियान में शामिल हुए महापौर
महापौर रामशरण यादव ने थाना प्रभारी कलीम खान से मिलकर इस विषय पर विस्तार से चर्चा की साथ ही पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान में भरपूर सहयोग करने की बात कही. बता दें की बिलासपुर में कोरोना वायरस को लेकर युद्धस्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं शहर के प्रथम नागरिक होने के नाते मेयर रामशरण यादव ने खुद इस मुहिम में शामिल होकर कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने की पहल की है.