ETV Bharat / state

chhattisgarh congress leader death बिलासपुर कोटा रोड में संदिग्ध कार मिली - congress leader murder Bilaspur

unclaimed car found on kota road बिलासपुर में दिनदहाड़े हुई कथित कांग्रेस नेता की हत्या के बाद पुलिस पूरे शहर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है. इसी बीच एक संदिग्ध कार कोटा रोड पर मिली है. आशंका जताई जा रही है कि इस कार के तार संजू त्रिपाठी की हत्या से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस जांच कर रही है. Chhattisgarh Congress leader shot dead in Bilaspur

Bilaspur History Sheeter Murder
बिलासपुर हिस्ट्रीशीटर मर्डर
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Dec 15, 2022, 1:42 PM IST

बिलासपुर: कथित कांग्रेस नेता और हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की हत्या के बाद पुलिस को गुरुवार को एक संदिग्ध कार मिली है. कार भरनी परसदा के पोड़ी गांव के पास खड़ी मिली. आशंका जताई जा रही है कि लावारिस कार शूटर्स की हो सकती है. मौके पर पहुंची पुलिस कार की जांच कर रही है. कार के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने की आशंका भी पुलिस ने जताई है. unclaimed car found on kota road

हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी पर 8 राउंड फायरिंग हुई: बुधवार को सकरी इलाके में संजू त्रिपाठी की हत्या कर दी गई. संजू अपने कार CG10AZ 2608 एम जी हेक्टर में सवार होकर शहर कि तरफ वापस आ रहा था. इसी दौरान सकरी के पेंड्रीडीह बाईपास के पास उसकी कार पहुंची. जहां अज्ञात हमलावरों ने संजू पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान संजू खुद अपनी कार ड्राइव कर रहा था. हमलावरों ने संजू पर सात से आठ राउंड फायरिंग की. पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस के साथ 7 खोखे बरामद किए हैं. chhattisgarh congress leader murder

congress leader murder Bilaspur: संजू त्रिपाठी कांग्रेस का नहीं था पदाधिकारी

बिलासपुर में दिन दहाड़े मारी गोली: शुरुआती जांच में पुलिस ने कहा है कि आपसी विवाद में गोली मारने की बात सामने आई है. एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि संजू त्रिपाठी की प्रॉपर्टी को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था.

कार के नंबर प्लेट में कांग्रेस महामंत्री लिखा: मृतक के कार के नंबर प्लेट में महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी लिखा हुआ मिला. छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा "कि बिलासपुर में गोलीबारी में मृत शख्स संजू त्रिपाठी कांग्रेस का पदाधिकारी नहीं था. इससे पहले बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया "संजू त्रिपाठी कभी यूथ कांग्रेस में सक्रिय था. लेकिन पार्टी में फिलहाल उसके पास कोई पद नहीं हैं. "

बिलासपुर: कथित कांग्रेस नेता और हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की हत्या के बाद पुलिस को गुरुवार को एक संदिग्ध कार मिली है. कार भरनी परसदा के पोड़ी गांव के पास खड़ी मिली. आशंका जताई जा रही है कि लावारिस कार शूटर्स की हो सकती है. मौके पर पहुंची पुलिस कार की जांच कर रही है. कार के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने की आशंका भी पुलिस ने जताई है. unclaimed car found on kota road

हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी पर 8 राउंड फायरिंग हुई: बुधवार को सकरी इलाके में संजू त्रिपाठी की हत्या कर दी गई. संजू अपने कार CG10AZ 2608 एम जी हेक्टर में सवार होकर शहर कि तरफ वापस आ रहा था. इसी दौरान सकरी के पेंड्रीडीह बाईपास के पास उसकी कार पहुंची. जहां अज्ञात हमलावरों ने संजू पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान संजू खुद अपनी कार ड्राइव कर रहा था. हमलावरों ने संजू पर सात से आठ राउंड फायरिंग की. पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस के साथ 7 खोखे बरामद किए हैं. chhattisgarh congress leader murder

congress leader murder Bilaspur: संजू त्रिपाठी कांग्रेस का नहीं था पदाधिकारी

बिलासपुर में दिन दहाड़े मारी गोली: शुरुआती जांच में पुलिस ने कहा है कि आपसी विवाद में गोली मारने की बात सामने आई है. एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि संजू त्रिपाठी की प्रॉपर्टी को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था.

कार के नंबर प्लेट में कांग्रेस महामंत्री लिखा: मृतक के कार के नंबर प्लेट में महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी लिखा हुआ मिला. छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा "कि बिलासपुर में गोलीबारी में मृत शख्स संजू त्रिपाठी कांग्रेस का पदाधिकारी नहीं था. इससे पहले बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया "संजू त्रिपाठी कभी यूथ कांग्रेस में सक्रिय था. लेकिन पार्टी में फिलहाल उसके पास कोई पद नहीं हैं. "

Last Updated : Dec 15, 2022, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.