बिलासपुर: कथित कांग्रेस नेता और हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी की हत्या के बाद पुलिस को गुरुवार को एक संदिग्ध कार मिली है. कार भरनी परसदा के पोड़ी गांव के पास खड़ी मिली. आशंका जताई जा रही है कि लावारिस कार शूटर्स की हो सकती है. मौके पर पहुंची पुलिस कार की जांच कर रही है. कार के नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने की आशंका भी पुलिस ने जताई है. unclaimed car found on kota road
हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी पर 8 राउंड फायरिंग हुई: बुधवार को सकरी इलाके में संजू त्रिपाठी की हत्या कर दी गई. संजू अपने कार CG10AZ 2608 एम जी हेक्टर में सवार होकर शहर कि तरफ वापस आ रहा था. इसी दौरान सकरी के पेंड्रीडीह बाईपास के पास उसकी कार पहुंची. जहां अज्ञात हमलावरों ने संजू पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान संजू खुद अपनी कार ड्राइव कर रहा था. हमलावरों ने संजू पर सात से आठ राउंड फायरिंग की. पुलिस ने मौके से एक जिंदा कारतूस के साथ 7 खोखे बरामद किए हैं. chhattisgarh congress leader murder
congress leader murder Bilaspur: संजू त्रिपाठी कांग्रेस का नहीं था पदाधिकारी
बिलासपुर में दिन दहाड़े मारी गोली: शुरुआती जांच में पुलिस ने कहा है कि आपसी विवाद में गोली मारने की बात सामने आई है. एसएसपी पारुल माथुर ने बताया कि संजू त्रिपाठी की प्रॉपर्टी को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था.
कार के नंबर प्लेट में कांग्रेस महामंत्री लिखा: मृतक के कार के नंबर प्लेट में महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी लिखा हुआ मिला. छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा "कि बिलासपुर में गोलीबारी में मृत शख्स संजू त्रिपाठी कांग्रेस का पदाधिकारी नहीं था. इससे पहले बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया "संजू त्रिपाठी कभी यूथ कांग्रेस में सक्रिय था. लेकिन पार्टी में फिलहाल उसके पास कोई पद नहीं हैं. "