ETV Bharat / state

जुर्माने के प्रावधान वाले केस की सुनवाई पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला - छत्तीसगढ़ न्यूज

बिलासपुर हाईकोर्ट ने अमानक खाद्य पदार्थों के मामले में बड़ा फैसला लिया है. हाईकोर्ट ने अमानक खोवा मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोर्ट अकलतरा में प्रस्तुत चालान को खारिज कर दिया.

Bilaspur HC has taken a big decision in the matter of non-standard food items
हाईकोर्ट ने चालान किया खारिज
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 3:50 PM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अमानक खाद्य पदार्थों के मामले में बड़ा फैसला लिया है. कोर्ट ने कहा है कि जहां जुर्माने का प्रावधान हो, उस केस को आपराधिक न्यायालय में नहीं चलाया जा सकता. हाईकोर्ट ने अमानक खोवा मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोर्ट अकलतरा में प्रस्तुत चालान को खारिज कर दिया है. मामले की सुनवाई जस्टिस संजय के. अग्रवाल की एकलपीठ में हुई है.

बिलासपुर के खोवा व्यापारी अभिषेक गुप्ता ने अधिवक्ता अमन उपाध्याय के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसमें बताया गया था कि उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अकलतरा ने आरोप पत्र दिया है, जो नियमानुसार सही नहीं है.
सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 26(2) के अंतर्गत अपराध किए जाने के लिए कोई आरोप पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है. इसके लिए अधिनियम की धारा 68 के तहत विशेषकर प्राधिकारी की ओर से जुर्माना लगाया जा सकता है.

नान घोटाला: याचिकाकर्ता ने कहा सबूतों वाली डायरी गायब !

हाईकोर्ट ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत दो तरह के अपराध आते हैं. वे सभी अपराध जो केवल जुर्माना से दंडित होते हैं, ऐसे मामले प्राधिकारी द्वारा सुनवाई किए जा सकते हैं. इनमें आपराधिक कोर्ट का क्षेत्राधिकार नहीं होता है. वहीं कारावास सजा वाले आपराधिक कोर्ट के क्षेत्राधिकार में आते हैं. हालांकि, हाईकोर्ट में यह बात नहीं आई कि किस-किस श्रेणी के अपराध किस-किस धारा के अंतर्गत दंडनीय है.

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अमानक खाद्य पदार्थों के मामले में बड़ा फैसला लिया है. कोर्ट ने कहा है कि जहां जुर्माने का प्रावधान हो, उस केस को आपराधिक न्यायालय में नहीं चलाया जा सकता. हाईकोर्ट ने अमानक खोवा मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोर्ट अकलतरा में प्रस्तुत चालान को खारिज कर दिया है. मामले की सुनवाई जस्टिस संजय के. अग्रवाल की एकलपीठ में हुई है.

बिलासपुर के खोवा व्यापारी अभिषेक गुप्ता ने अधिवक्ता अमन उपाध्याय के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसमें बताया गया था कि उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अकलतरा ने आरोप पत्र दिया है, जो नियमानुसार सही नहीं है.
सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 की धारा 26(2) के अंतर्गत अपराध किए जाने के लिए कोई आरोप पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है. इसके लिए अधिनियम की धारा 68 के तहत विशेषकर प्राधिकारी की ओर से जुर्माना लगाया जा सकता है.

नान घोटाला: याचिकाकर्ता ने कहा सबूतों वाली डायरी गायब !

हाईकोर्ट ने कहा है कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत दो तरह के अपराध आते हैं. वे सभी अपराध जो केवल जुर्माना से दंडित होते हैं, ऐसे मामले प्राधिकारी द्वारा सुनवाई किए जा सकते हैं. इनमें आपराधिक कोर्ट का क्षेत्राधिकार नहीं होता है. वहीं कारावास सजा वाले आपराधिक कोर्ट के क्षेत्राधिकार में आते हैं. हालांकि, हाईकोर्ट में यह बात नहीं आई कि किस-किस श्रेणी के अपराध किस-किस धारा के अंतर्गत दंडनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.