ETV Bharat / state

Bilaspur latest news : ट्रेन में चांदी और गांजा तस्करी, एंटी क्राइम टीम ने किया भंडाफोड़

बिलासपुर जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. हीराकुंड एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी में बड़ी मात्रा में चांदी की बिस्किट ले जाते युवक को टीम ने पकड़ा है. वहीं दूसरे मामले में साढ़े चार किलो गांजा बैग में ले जा रहे दो युवक को टीम ने गिरफ्तार किया है.

smuggling of ganja and silver in train
ट्रेन में गांजा और चांदी तस्करी का भंडाफोड़
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 5:44 PM IST

बिलासपुर: शासकीय रेलवे पुलिस जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान तस्करों को दबोचा है. दो अलग अलग मामलों में टीम ने कार्रवाई की है. एंटी क्राइम टीम रुटीन चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी विशाखपट्नम से अमृतसर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस के बी-3 कोच में एक युवक संदिग्ध लगा. युवक के बैग से 65 किलो चांदी की बिस्किट जब्त की गई. इस संबंध में युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि व्यापारी के कहने पर इसे उत्तर प्रदेश लेकर जा रहा है. टीम ने चांदी को लेकर युवक से दस्तावेज मांगे हैं.दस्तावेज नहीं होने पर चांदी जब्त की गई है. जब्त चांदी की कीमत 45 लाख रुपए है.

दूसरे मामले मे गांजा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार : मुखबिर से सूचना मिलने पर विशाखापटनम से अमृतसर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस 20807 में गांजा तस्करी का भंडाफोड़ जीआरपी ने किया है. टीम ने ट्रेन में दबिश दी. जहां दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में एक बिहार और दूसरा दिल्ली का रहने वाला हैं. दोनों युवक के कब्जे से करीब नौ किलो गांजा बरामद हुआ है. जब्त गांजा की कीमत करीब 90 हजार रुपए आंकी गई है.

टीम को लगातार मिल रही सफलता : शासकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी क्राइम टीम का गठन हुआ है. पहले ही दिन से टीम जोन से गुजरने वाली ट्रेनों में नियमित जांच कर रही थी. इसी दौरान जांच के साथ- साथ संदेह होने पर संबंधित से पूछताछ भी की है. टीम के सदस्य इस ट्रेन के प्रत्येक कोच की जांच करते हुए जैसे बी-3 कोच में पहुंचे. तब उन्हें बर्थ क्रमांक 63 और 70 में दो युवक नजर आए. इसी बीच पुलिस को देखकर दोनों युवक अलग हरकत करते दिखे . चेहरा इधर-उधर करने लगे. टीम के सदस्यों को दोनों युवको पर संदेह हुआ. तब उनसे सामान्य पूछताछ की गई. जिसमें एक ने अपना नाम शादाब त्रिलोकपुरी मयूर बिहार पूर्वी दिल्ली का रहने वाला बताया. वहीं दूसरे ने प्रशांत कुमार पाल रामपुर थाना कुदरा,जिला कैमूर बिहार का रहने वाला बताया.

ये भी पढ़ें- सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महिला ने की आत्महत्या

पूछताछ में हुआ शक : टीम ने जब ट्रेन में उनसे पूछताछ कि वो कहां गए थे और अभी किस शहर में जा रहे हैं. तो दोनों युवक हड़बड़ाने लगे. संदेह पर टीम ने उनसे बैग दिखाने के लिए कहा. एंटी क्राईम टीम ने दोनों तरफ से उन्हें घेरकर रखा था. इसलिए भागने की जरा भी गुंजाइश नहीं थी. ऐसे में दोनों ने बैग खोलकर दिखाया. तब दोनों के कब्जे से साढ़े चार किलो - साढ़े चार किलो का गांजा बरामद हुआ. गांजे को इस तरह पैकिंग की गई थी कि किसी को संदेह न हो और सभी उसे कुछ समान समझे. पर टीम ने पैकिंग को देखते ही समझ लिया कि इसके अंदर गांजा है. दोनों आरोपितों को जोनल स्टेशन में उतारा गया और जीआरपी थाने लाकर उनके खिलाफ 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.

बिलासपुर: शासकीय रेलवे पुलिस जीआरपी की एंटी क्राइम टीम ने ट्रेन में चेकिंग के दौरान तस्करों को दबोचा है. दो अलग अलग मामलों में टीम ने कार्रवाई की है. एंटी क्राइम टीम रुटीन चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी विशाखपट्नम से अमृतसर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस के बी-3 कोच में एक युवक संदिग्ध लगा. युवक के बैग से 65 किलो चांदी की बिस्किट जब्त की गई. इस संबंध में युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि व्यापारी के कहने पर इसे उत्तर प्रदेश लेकर जा रहा है. टीम ने चांदी को लेकर युवक से दस्तावेज मांगे हैं.दस्तावेज नहीं होने पर चांदी जब्त की गई है. जब्त चांदी की कीमत 45 लाख रुपए है.

दूसरे मामले मे गांजा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार : मुखबिर से सूचना मिलने पर विशाखापटनम से अमृतसर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस 20807 में गांजा तस्करी का भंडाफोड़ जीआरपी ने किया है. टीम ने ट्रेन में दबिश दी. जहां दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में एक बिहार और दूसरा दिल्ली का रहने वाला हैं. दोनों युवक के कब्जे से करीब नौ किलो गांजा बरामद हुआ है. जब्त गांजा की कीमत करीब 90 हजार रुपए आंकी गई है.

टीम को लगातार मिल रही सफलता : शासकीय रेलवे पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी क्राइम टीम का गठन हुआ है. पहले ही दिन से टीम जोन से गुजरने वाली ट्रेनों में नियमित जांच कर रही थी. इसी दौरान जांच के साथ- साथ संदेह होने पर संबंधित से पूछताछ भी की है. टीम के सदस्य इस ट्रेन के प्रत्येक कोच की जांच करते हुए जैसे बी-3 कोच में पहुंचे. तब उन्हें बर्थ क्रमांक 63 और 70 में दो युवक नजर आए. इसी बीच पुलिस को देखकर दोनों युवक अलग हरकत करते दिखे . चेहरा इधर-उधर करने लगे. टीम के सदस्यों को दोनों युवको पर संदेह हुआ. तब उनसे सामान्य पूछताछ की गई. जिसमें एक ने अपना नाम शादाब त्रिलोकपुरी मयूर बिहार पूर्वी दिल्ली का रहने वाला बताया. वहीं दूसरे ने प्रशांत कुमार पाल रामपुर थाना कुदरा,जिला कैमूर बिहार का रहने वाला बताया.

ये भी पढ़ें- सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महिला ने की आत्महत्या

पूछताछ में हुआ शक : टीम ने जब ट्रेन में उनसे पूछताछ कि वो कहां गए थे और अभी किस शहर में जा रहे हैं. तो दोनों युवक हड़बड़ाने लगे. संदेह पर टीम ने उनसे बैग दिखाने के लिए कहा. एंटी क्राईम टीम ने दोनों तरफ से उन्हें घेरकर रखा था. इसलिए भागने की जरा भी गुंजाइश नहीं थी. ऐसे में दोनों ने बैग खोलकर दिखाया. तब दोनों के कब्जे से साढ़े चार किलो - साढ़े चार किलो का गांजा बरामद हुआ. गांजे को इस तरह पैकिंग की गई थी कि किसी को संदेह न हो और सभी उसे कुछ समान समझे. पर टीम ने पैकिंग को देखते ही समझ लिया कि इसके अंदर गांजा है. दोनों आरोपितों को जोनल स्टेशन में उतारा गया और जीआरपी थाने लाकर उनके खिलाफ 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.