ETV Bharat / state

बैकुंठपुर में कोयले से भरा ट्रक पलटा, दो लोग घायल - TRUCK ACCIDENT IN BAIKUNTHPUR

कोरिया के बैकुंठपुर में रविवार को एक हादसा हुआ है. यहां कोयले से लदा ट्रक पलट गया. दो लोग घायल हैं.

TRUCK ACCIDENT IN BAIKUNTHPUR
बैकुंठपुर में हादसा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2024, 3:26 PM IST

कोरिया: कोरिया के बैकुंठपुर में बड़ा कोयले से भरा ट्रक पलट गया. इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गया है. रविवार को बैकुंठपुर के बरबसपुर में यह दुर्घटना हुई. कोयले से लदा ट्रक जब हलफली नदी के पुल को पार कर रहा था उस दौरान ट्रक पलट गया. बताया जा रहा है कि ट्रक हाईस्पीड में था. तेज रफ्तार में ट्रक का ड्राइवर वाहन पर से कंट्रोल खो दिया. उसके बाद ट्रक पलट गया.

ड्राइवर और कंडक्टर घायल: ट्रक पलटने की वजह से ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह घायल हो गए हैं. गनीमत रही की ट्रक पुल पर ही पलटी. नदी में अगर ट्रक गिरता तो यह हादसा और भयंकर हो सकता था. हादसे के बाद चश्मदीदों ने बताया कि यहां करीब 12वीं बार दुर्घटना हुई है. इस रोड पर न तो कोई संकेत बोर्ड लगा है और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं.

पुल के नजदीक संकेत बोर्ड नहीं होने की वजह से ड्राइवर को मोड़ की जानकारी नहीं मिल पाती है. इस अंधे मोड़ पर भी पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की जान गई थी. उसके बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है: स्थानीय निवासी, बैकुंठपुर

हादसे को लेकर लोगों में नाराजगी: यहां लगातार हो रहे हादसे को लेकर लोगों में नाराजगी है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां पर संकेतक बोर्ड लगाने की प्रक्रिया पूरी की जाए. इस रोड पर वाहन चलाने वाले लोगों को संकेत बोर्ड लगाने से फायदा होगा. सड़क हादसों में भी संकेत बोर्ड की वजह से कमी आएगी.

उत्तर बस्तर कांकेर में जंगल वॉरफेयर कॉलेज, देश के यंग जेनरेशन को मिल रही फ्री ट्रेनिंग

गोंगपा ने घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ खोला मोर्चा, चक्काजाम के दौरान पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

जगदलपुर में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटा, तीन मजदूरों की मौत 13 घायल

कोरिया: कोरिया के बैकुंठपुर में बड़ा कोयले से भरा ट्रक पलट गया. इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गया है. रविवार को बैकुंठपुर के बरबसपुर में यह दुर्घटना हुई. कोयले से लदा ट्रक जब हलफली नदी के पुल को पार कर रहा था उस दौरान ट्रक पलट गया. बताया जा रहा है कि ट्रक हाईस्पीड में था. तेज रफ्तार में ट्रक का ड्राइवर वाहन पर से कंट्रोल खो दिया. उसके बाद ट्रक पलट गया.

ड्राइवर और कंडक्टर घायल: ट्रक पलटने की वजह से ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह घायल हो गए हैं. गनीमत रही की ट्रक पुल पर ही पलटी. नदी में अगर ट्रक गिरता तो यह हादसा और भयंकर हो सकता था. हादसे के बाद चश्मदीदों ने बताया कि यहां करीब 12वीं बार दुर्घटना हुई है. इस रोड पर न तो कोई संकेत बोर्ड लगा है और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं.

पुल के नजदीक संकेत बोर्ड नहीं होने की वजह से ड्राइवर को मोड़ की जानकारी नहीं मिल पाती है. इस अंधे मोड़ पर भी पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की जान गई थी. उसके बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है: स्थानीय निवासी, बैकुंठपुर

हादसे को लेकर लोगों में नाराजगी: यहां लगातार हो रहे हादसे को लेकर लोगों में नाराजगी है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां पर संकेतक बोर्ड लगाने की प्रक्रिया पूरी की जाए. इस रोड पर वाहन चलाने वाले लोगों को संकेत बोर्ड लगाने से फायदा होगा. सड़क हादसों में भी संकेत बोर्ड की वजह से कमी आएगी.

उत्तर बस्तर कांकेर में जंगल वॉरफेयर कॉलेज, देश के यंग जेनरेशन को मिल रही फ्री ट्रेनिंग

गोंगपा ने घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ खोला मोर्चा, चक्काजाम के दौरान पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

जगदलपुर में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटा, तीन मजदूरों की मौत 13 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.