कोरिया: कोरिया के बैकुंठपुर में बड़ा कोयले से भरा ट्रक पलट गया. इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गया है. रविवार को बैकुंठपुर के बरबसपुर में यह दुर्घटना हुई. कोयले से लदा ट्रक जब हलफली नदी के पुल को पार कर रहा था उस दौरान ट्रक पलट गया. बताया जा रहा है कि ट्रक हाईस्पीड में था. तेज रफ्तार में ट्रक का ड्राइवर वाहन पर से कंट्रोल खो दिया. उसके बाद ट्रक पलट गया.
ड्राइवर और कंडक्टर घायल: ट्रक पलटने की वजह से ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह घायल हो गए हैं. गनीमत रही की ट्रक पुल पर ही पलटी. नदी में अगर ट्रक गिरता तो यह हादसा और भयंकर हो सकता था. हादसे के बाद चश्मदीदों ने बताया कि यहां करीब 12वीं बार दुर्घटना हुई है. इस रोड पर न तो कोई संकेत बोर्ड लगा है और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जिससे यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं.
पुल के नजदीक संकेत बोर्ड नहीं होने की वजह से ड्राइवर को मोड़ की जानकारी नहीं मिल पाती है. इस अंधे मोड़ पर भी पहले एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की जान गई थी. उसके बाद भी प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है: स्थानीय निवासी, बैकुंठपुर
हादसे को लेकर लोगों में नाराजगी: यहां लगातार हो रहे हादसे को लेकर लोगों में नाराजगी है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां पर संकेतक बोर्ड लगाने की प्रक्रिया पूरी की जाए. इस रोड पर वाहन चलाने वाले लोगों को संकेत बोर्ड लगाने से फायदा होगा. सड़क हादसों में भी संकेत बोर्ड की वजह से कमी आएगी.