कवर्धा: कवर्धा से गुजरने वाली रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 पर भीषण जाम लगा हुआ है. शनिवार रात दो बजे से लेकर यहां जाम लगा हुआ है. रविवार को भी जाम की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जो लोग इस हाईवे से गाड़ियों के साथ गुजर रहे हैं. इसके अलावा जो लोग इस सड़क मार्ग पर सफर कर रहे हैं. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
20 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी: कवर्धा में रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर 20 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है. कवर्धा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जाम में मालवाहक ट्रकों के साथ छोटी वाहनें भी फंसी है. इसके अलावा कई यात्री बस भी जाम में है. जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यहां चिल्फी घाटी में रात दो बजे से किसी तरह का कोई आवागमन नहीं हो परा है.
चिल्फी घाटी की सड़क में तीन चार ट्रक बिगड़ जाने के कारण घाट में जाम कि स्थिति बन गई है. पुलिस की टीम जाम को हटाने की कोशिश कर रही है. बिगड़े ट्रक को भी घाट में जगह देखकर क्रेन के माध्यम से साइड करवाने का प्रयास किया जा रहा है: उमाशंकर राठौर, चिल्फी थाना प्रभारी
क्यों हुआ जाम?: कवर्धा में जाम लगने की वजह शनिवार को चिल्फी घाटी में एक के बाद एक चार ट्रकों का खराब होना है. ट्रक खराब होने की वजह से सड़क के बीचों बीच है. यही वजह है कि सड़क पर परिवहन सेवा बुरी तरफ ठप है. ट्रैफिक पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है. खराब वाहनों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. जो यात्री इस रूट पर सफर कर रहे हैं उन्हें खाने पानी की समस्याओं से भी दो चार होना पड़ रहा है. इस घाटी पर उन्हें न तो खाने और पानी की सुविधा मिल पा रही है.